मच्छर जीवित जीवों के रूप में कार्य करते हैं
दुनिया में कई ऐसे मच्छर हैं जो अलग-अलग बीमारियां फैलाते हैं। एडीज (Aedes), एनोफिलीज (Anopheles), क्यूलेक्स (Culex) मच्छर जीवित जीवों के रूप में कार्य करते हैं जो विभिन्न रोगों को मनुष्यों से जानवरों में या जानवरों से मनुष्यों में फैला सकते हैं। जैसे एडीज, चिकनगुनिया, डेंगू बुखार, लसीका फाइलेरिया, रिफ्ट वैली बुखार, पीला बुखार, जीका
एडीज मच्छर के काटने के लक्षण
एडीज मच्छर के काटने पर कुछ इस तरह के लक्षण दिखाई देते है जो हमें नजर अंदाज नहीं करने चाहिए जैसे- तेज बुखार, आंखों में दर्द जी घबराना मचलना व उल्टी आना गर्दन तथा पीठ में दर्द अकडऩ, जोड़ों तथा मांसपेशियों मे ऐंठन और दर्द त्वचा पर छोटे छोटे लाल हिस्से उभरना, शारीरिक कमजोरी व थकान
ऐसे करें बचाव
घर में कभी भी ज्यादा दिनों तक खुले में पानी जमा न होने दें, अगर किसी बर्तन और बाल्टी में जिनमें पानी जमा रहता है उन्हें उलटकर रखें। घर के खाली गमलों को अच्छी तरह साफ रखें और पौधों में जरूरत से ज्यादा पानी न डालें क्योंकि पानी ज्यादा एकत्र रहेगा तो डेंगू के मच्छर पनपने की आशंका बनी रहेगी। बारिश के मौसम में मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें करें।