scriptWeather Update : 10,11 और12 को मौसम का दिखेगा रौद्र रूप ! मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन जिलों में Alert जारी | Weather Update :10,11,12 heavy rain in cg,alert issue,weather forcaste | Patrika News
जगदलपुर

Weather Update : 10,11 और12 को मौसम का दिखेगा रौद्र रूप ! मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन जिलों में Alert जारी

Weather Update : ठंड के एक सीजन में औसतन चार बार पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनती है लेकिन इस साल ठंड के मौजूदा सीजन में अब तक 7 बार पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी है।

जगदलपुरFeb 09, 2024 / 12:24 pm

Kanakdurga jha

weather_g.jpg
cg weather update : ठंड के एक सीजन में औसतन चार बार पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनती है लेकिन इस साल ठंड के मौजूदा सीजन में अब तक 7 बार पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बनी है। (heavy rain alert) मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि इस साल जगदलपुर शहर में औसत से 3 डिग्री न्यूनतम तापमान ज्यादा रहा इसलिए ठंड कम पड़ी। (weather alert) संभाग के बाकी जिलों में भी लगभग यही स्थिति बनी रही। इस साल न्यूनतम तापमान सबसे कम नारायणपुर में 6.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं जगदलपुर में 7 से 8 डिग्री के बीच ही न्यूनतम तापमान जा पाया। (cg weather alert) एचपी चंद्रा ने बताया कि अल नीनो के प्रभाव की वजह से इस बार पश्चिमी विक्षोभ बार-बार बनते रहे।
यह भी पढ़ें

Breaking : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली हुए घायल… भारी मात्रा में मिले विस्फोटक




इस वजह से बादल छाने के चलते हवा में नमी रही और न्यूनतम तापमान ज्यादा नीचे नहीं जा पाया। चंद्रा ने बताया कि बस्तर से ठंड की विदाई का क्रम 12 फरवरी से शुरू होगा यानी इस से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से इजाफा होगा। (cg weather alert) गर्म हवाओं के प्रभाव से तापमान बढ़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक गर्मी पड़ सकती है, अल नीनो की वजह से गर्मी बढ़ेगी। (weatehr alert) विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने अल-नीनो को लेकर नया अपडेट जारी किया है।
यह भी पढ़ें

तांडव मचा रहे नक्सली… दंतेवाड़ा में 15KM तक रोड खोदकर लगाया 10 किलो का IED बम, मोबाइल टावर में भी लगाई आग



नारायणपुर-बीजापुर में कल बारिश संभव, अभी बादल छाए रहेंगे

बस्तर के मौसम का मिजाज बुधवार शाम से बदला हुआ है। (heavy rain alert) बुधवार शाम संभाग के कुछ जिलों में बूंदा-बांदी रिकॉर्ड की गई थी। (weather alert) मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 10 तारीख तक बादल की स्थिति बनी रहेगी वहीं नारायणपुर, बीजापुर में 10 को बारिश की स्थिति भी बन रही है। (weather update) 10 के बाद मौसम खुलेगा और फिर 12 फरवरी से तापमान में इजाफा भी होगा।

Hindi News / Jagdalpur / Weather Update : 10,11 और12 को मौसम का दिखेगा रौद्र रूप ! मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी, इन जिलों में Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो