Breaking : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली हुए घायल… भारी मात्रा में मिले विस्फोटक
इस वजह से बादल छाने के चलते हवा में नमी रही और न्यूनतम तापमान ज्यादा नीचे नहीं जा पाया। चंद्रा ने बताया कि बस्तर से ठंड की विदाई का क्रम 12 फरवरी से शुरू होगा यानी इस से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से इजाफा होगा। (cg weather alert) गर्म हवाओं के प्रभाव से तापमान बढ़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि इस साल पिछले साल की तुलना में अधिक गर्मी पड़ सकती है, अल नीनो की वजह से गर्मी बढ़ेगी। (weatehr alert) विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने अल-नीनो को लेकर नया अपडेट जारी किया है।
तांडव मचा रहे नक्सली… दंतेवाड़ा में 15KM तक रोड खोदकर लगाया 10 किलो का IED बम, मोबाइल टावर में भी लगाई आग
नारायणपुर-बीजापुर में कल बारिश संभव, अभी बादल छाए रहेंगे बस्तर के मौसम का मिजाज बुधवार शाम से बदला हुआ है। (heavy rain alert) बुधवार शाम संभाग के कुछ जिलों में बूंदा-बांदी रिकॉर्ड की गई थी। (weather alert) मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि 10 तारीख तक बादल की स्थिति बनी रहेगी वहीं नारायणपुर, बीजापुर में 10 को बारिश की स्थिति भी बन रही है। (weather update) 10 के बाद मौसम खुलेगा और फिर 12 फरवरी से तापमान में इजाफा भी होगा।