scriptMotivational Story : पुरातत्व विभाग की राह देखते थक गई आंखे, ग्रामीणों ने कर दिया जीर्णोद्धार, प्रशासन बेखबर | Tired the way of archeology, the villagers did the restoration | Patrika News
बस्तर

Motivational Story : पुरातत्व विभाग की राह देखते थक गई आंखे, ग्रामीणों ने कर दिया जीर्णोद्धार, प्रशासन बेखबर

जहां चाह वहां राह.. जर्जर हो चुका था मंदिर, पुरातत्व विभाग की राह देखते थक गए ग्रामीणों ने खुद ही बना डाला काली मंदिर

बस्तरFeb 24, 2018 / 11:47 am

Badal Dewangan

प्रशासन बेखबर
जगदलपुर . छिदंगाव शिव मंदिर की तरह ही कंकाली माता का मंदिर भी अपना अस्तित्व खोता जा रहा था। कई बा शिकायत के बाद भी पुरातत्व विभाग और जिला प्रशासन ध्यान नही हे रहा था। ग्रामीणों के अनुसार मंदिर की निर्माण लागत कम थी, लिहाजा सभी मिलकर पैसे एकत्रित किया और मंदिर का जीर्णोद्धार कर दिया।
इसकी जमीनी हकीकत कुछ और है
पुरातत्व स्थलों के लिए और मंदिर निर्माण के लिए पैसे तो बहुत आते हैं, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और है। गांव के सरपंच उमेश कश्यप ने बताया कि ग्रामीणों ने अपनी क्षमता के अनुसार पैसे दिए और श्रमदान कर उसी स्थान पर माता का नया मंदिर बना दिया। गांव के पुजारी बंधुराम मौर्य, पुजारी अंतुराम व ग्रामीण चैन सिंह पटेल ने बताया कि ग्रामीणों की एकता के चलते ही यह कार्य हो पाया।
शिव मंदिर अब भी जर्जर , पुरात्व विभाग व जिला प्रशासन से उम्मीद टूटी
शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर छिंदगांव मे छिंदक नागवंशियों ने 12 वीं शताब्दी में जिस शिव मंदिर को बनाया था, आज वह गिरने की कगार पर है। पुरात्व विभाग व जिला प्रशासन की अनदेखी के चलते मंदिर जर्जर हो चुका है। दीवार और छत कभी भी गिर सकती है, ग्रामीणों के कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक मंदिर के जीर्णोद्धार पर किसी का ध्यान नहीं गया है।
ग्रामीण रतन राम मौर्य, आयतु राम, डुमर राम ने कहा कि शिव मंदिर के लिए पैसे व इस मंदिर के पत्थरों को बिना मशीन के नहीं हिलाया जा सकता, जिस वजह से ग्रामीण मंदिर नहीं बना पा रहे है। पे्रम ठाकुर, बासु राम, देनु ने बताया कि अगर पैसे मंदिर बनाने लायक जुड़ जाएं तो वह खुद ही मंदिर बना देंगे।
अध्यक्ष पुरातत्व संग्रहालय एएल पैकरा ने बताया कि, हम पूरी कोशिश में लगे हुए हैं कि मंदिर का अधूरा काम जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए।

Hindi News / Bastar / Motivational Story : पुरातत्व विभाग की राह देखते थक गई आंखे, ग्रामीणों ने कर दिया जीर्णोद्धार, प्रशासन बेखबर

ट्रेंडिंग वीडियो