scriptपहाड़ काटकर टेमरूगांव तक बिछा दी सड़क | The road was laid by cutting the mountain till Temerugaon | Patrika News
जगदलपुर

पहाड़ काटकर टेमरूगांव तक बिछा दी सड़क

कलेक्टर ने अधिकारियों से सड़क निर्माण में आने वाली लागत, इन सड़कों में बनने वाले पुल-पुलियों की संख्या आदि के बारे में जानकारी लेकर इन कार्यों को तेजी के साथ बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये

जगदलपुरFeb 25, 2022 / 01:32 am

Kunj Bihari

सड़क बनने से ग्रामीणों को मिल रही बुनियादी सुविधाएं

सड़क बनने से ग्रामीणों को मिल रही बुनियादी सुविधाएं

नारायणपुर . कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत बनायी जा रही सुलेंगा से तिरकानार और कन्हारगांव से टेमरूगांव और पुल-पुलिया का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क की गुणवत्ता को बारीकी से परखा। कलेक्टर ने अधिकारियों से सड़क निर्माण में आने वाली लागत, इन सड़कों में बनने वाले पुल-पुलियों की संख्या आदि के बारे में जानकारी लेकर इन कार्यों को तेजी के साथ बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
200 परिवार सुविधाओं से जुड़े

नारायणपुर जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर पहाड़ों से घिरे टेमरूगांव ग्राम पंचायत में 2 गाँवों के 6 पारा-टोले हैं। यहां लगभग 200 परिवार रहते हैं। नक्सल प्रभावित सुदूर वनांचल के निवासी जो वर्षों से सड़क की समस्या से जूझ रहे थे, अब जिला प्रशासन के प्रयासों से कन्हारगांव से टेमरूगांव 8 किलोमीटर पक्की सड़क बनकर तैयार हो गयी है।
बुनियादी सुविधा से ग्रामीणों का सपना पुरा
टेमरूगांव जो लगभग ऊंची पहाड़ी पर बसा है। लोगों की दिक्कत और आवागमन की सुविधा के लिए प्रशासन ने पहाड़ को काटकर सड़क बनाया है। पहले जहां गांव में पहुंचने के लिए पैदल चलना मुश्किल था, अब वहां सड़क है, बिजली है, उचित मूल्य की दुकान, साफ पीने का पानी है, स्कूल है। लेकिन कुछ साल पहले तक यह सब बुनियादी सुविधाएं यहां के लोगों के लिए सपना था। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ एम्बुलेंस और अन्य बुनियादी सुविधायें गांवों तक पहुंच रही है। सड़क बन जाने से ग्रामीणों को अब शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन एवं खाद्यान्न की बुनियादी सुविधाएं मिलने लगी हैं। जिससे सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है।

Hindi News / Jagdalpur / पहाड़ काटकर टेमरूगांव तक बिछा दी सड़क

ट्रेंडिंग वीडियो