क्रमांक वर्ष यात्रियों की संख्या
1 मार्च 2021 से 22 25356
2 मई 2022 तक 5193
छत्तीसगढ़ में विमानसेवा के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध न होने के कारण राज्य में उड़ान ( उड़े देश का आम आदमी ) योजना रफ्तार नही पकड़ पा रही है आलम यह है कि केंद्र ने शुरुआती दौर वर्ष 2015-16 में इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ के तीन शहर जगदलपुर,बिलासपुर और अम्बिकापुर का चयन किया था लेकिन इनमें से मात्र जगदलपुर और बिलासपुर में ही यह सेवा शुरू हो पाई है
जगदलपुर•Jul 30, 2022 / 12:35 am•
मनीष गुप्ता
छग में तीन एयरपोर्ट आरएसी के लिए चयनित, सिर्फ दो में शुरू हो पाई उड़ान
मनीष गुप्ता
जगदलपुर. अम्बिकापुर एयरपोर्ट को तो अब तक यात्री विमान सेवा संचालन का लायसेंस तक नही मिल पाया है जगदलपुर-बिलासपुर में भी यात्री विमान सेवा हिचकोले खा रही है सुविधाओ के अभाव में इस सेवा के कभी भी बंद हो जाने का खतरा मंडरा रहा है । क्रमांक वर्ष यात्रियों की संख्या
1 मार्च 2021 से 22 25356
2 मई 2022 तक 5193
Hindi News / Jagdalpur / छत्तीसगढ़ में उड़ान की धीमी रफ्तार