वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के. संदीप ने बताया कि विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (08551) विशाखापत्तनम- किरंदुल पैसेंजर स्पेशल 28 से 31 जुलाई तक सिर्फ दंतेवाड़ा तक ही संचालित होगी। वहीं वापसी दिशा में ट्रेन नंबर (08552) किरंदुल-विशाखापत्तनम पैसेंजर स्पेशल 29 जुलाई से 1 अगस्त तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी। यानी इस दौरान किरंदुल-दंतेवाड़ा के बीच इस ट्रेन की सेवा नहीं होगी।
इसी तरह विशाखापत्तनम से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या (18514) विशाखापत्तनम-किरंदुल रात्रि एक्सप्रेस का मार्ग 27 से 31 जुलाई तक परिवर्तित कर विजयनगरम-रायगढ़ा-कोरापुट होकर चलाने का फैसला लिया गया है। वहीं यह ट्रेन दंतेवाड़ा तक ही संचालित होगी।
इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर (18513) किरंदुल-विशाखापत्तनम रात्रि एक्सप्रेस 28 जुलाई से 1 अगस्त तक किरंदुल के बजाय दंतेवाड़ा से शुरू होगी और परिवर्तित मार्ग कोरापुट-रायगढ़-दंतेवाड़ा से विशाखापत्तनम तक चलेगी। यह ट्रेन शनिवार को किरंदुल से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18513 किरंदुल-विशाखापत्तनम रात्रि एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग कोरापुट-रायगड़ा-विजयनगरम से विशाखापत्तनम तक चलेगी।