फीस मांगने वालों पर होनी चाहिए कार्रवाई
राजेश कुडक़े ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से हर वर्ग की हालत खराब है। वहीं संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लगातार अच्छे फैसले लिए है। बच्चों की सुरक्षा के लिए आगे भी राज्य सरकार को जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर पालकों से मोटी फीस मांग रहे हैं। यह अनुचित है। सरकार को इस ओर ध्यान देने की बात भी उन्होंने कही। उन्होंने कहा कि इस दौर में जो भी स्कूल इस तरह की फीस मांग रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। जिससे की पालकों को राहत मिल सके। इस दौरान यहां पद्रेश उपाध्यक्ष पप्पन सिंह भदौरिया, जिला सचिव राकेश शर्मा, विधानसभा प्रभारी निर्मलेश पानिग्राही मौजूद थे।