scriptदीपावली में उम्मीद के साथ दीया बनाने में जुटे कुम्हार परिवार | Potter families busy making lamps with hope for Diwali | Patrika News
जगदलपुर

दीपावली में उम्मीद के साथ दीया बनाने में जुटे कुम्हार परिवार

कुम्हारों को इस बार की दीपावली से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं। इसी उम्मीद पर कुम्हार टोली के सभी कुम्हार दीप, खिलौने, मिट्टी के बर्तन आदि का निर्माण करने में व्यस्त है। बाजार में अभी से लोगों ने दीपावली और धनतेरस को लेकर पूजा सामग्री की खरीदारी शुरु कर दी है।

जगदलपुरOct 29, 2023 / 10:49 pm

Amit Mukharjee

हुनर को तराशने और पुरखों के व्यवसाय को आगे बढ़ाने में जुट गए कुम्हार

जगदलपुर। मिट्टी के दियों की जगह आर्टिफिशियल दियों की बढ़ती मांग से चिंतित।

जगदलपुर। कुम्हारपारा के रमेश प्रजापति ने बताया कि इस बार के दीपावली में दीपक मिट्टी के बर्तन खिलौने आदि का कारोबार जिसकी दीपावली में अच्छी मांग होती है अच्छा रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि मिट्टी कम होने के कारण सीमित मात्रा में ही सभी सामानों को तैयार किया जा रहा है। इस कारण इनके मूल्य भी पिछले वर्ष की अपेक्षा ज्यादा रहेगी।
इस बार 150 रुपए से लेकर 175 तक प्रति सैकड़ा दीया के बिकने की उम्मीद है। जबकि बड़े दीपक व अन्य मिट्टी के बर्तनों में भी पिछले वर्ष के मूल्य की तुलना में कम से कम 20 प्रतिशत वृद्धि हो सकती है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मिट्टी के सभी बर्तनों, खिलौनों आदि के दाम इस दीपावली में बढ़े हुए मूल्य पर ही दिखेंगी।
चाईनीज दियों ने मार्केट पर डाला असर

गोल बाजार और संजय बाजार में दीया बेचने वाले कुम्हारों ने बताया कि समय के साथ-साथ दीयों की खरीदारी भी कम होने लगी हैं। लोग आर्टिफिशियल दीये खरीद रहे हैं। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में मिटटी के दीयों की मांग कम हो जाएगी और हमारी जीविका भी प्रभावित होगी। जबकि मिटटी के दीये कहीं सस्ते हाेते हैं। लोगों से अपील की है कि मिट्टी के दीये खरीदें ताकि हम अपनी संस्कृति और परंपराओं को बचा सकें।

Hindi News / Jagdalpur / दीपावली में उम्मीद के साथ दीया बनाने में जुटे कुम्हार परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो