कुम्हारों को इस बार की दीपावली से कुछ ज्यादा ही उम्मीदें हैं। इसी उम्मीद पर कुम्हार टोली के सभी कुम्हार दीप, खिलौने, मिट्टी के बर्तन आदि का निर्माण करने में व्यस्त है। बाजार में अभी से लोगों ने दीपावली और धनतेरस को लेकर पूजा सामग्री की खरीदारी शुरु कर दी है।
जगदलपुर•Oct 29, 2023 / 10:49 pm•
Amit Mukharjee
जगदलपुर। मिट्टी के दियों की जगह आर्टिफिशियल दियों की बढ़ती मांग से चिंतित।
Hindi News / Jagdalpur / दीपावली में उम्मीद के साथ दीया बनाने में जुटे कुम्हार परिवार