जेलबाड़ा में सहायक आरक्षक ने की आत्महत्या
छत्तीसगढ़ के नक्सल (Chhattisgarh naxal region bijapur) प्रभावित क्षेत्र बीजापुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है । बताया जा रहा है बीजापुर के जेलबाड़ा में रहने वाला सहायक आरक्षक ने गुरुवार की दोपहर अपने आपको गोली मारकर आत्महत्या (Police suicide case) कर ली। सूत्र बता रहे हैं एयरपोर्ट से ड्यूटी ख़त्म कर आए आरक्षक ने अपने आपको गोली मार ली।
काम की खबर – Chhattisgarh News: केवल सितंबर तक ही मरीजों को मिलेगा ‘आयुष्मान भारत योजना’ का लाभ
CRPF कैम्प में देररात आई थी गोली चलने की आवाज़
26 जून 2019 की रात बीजापुर के CRPF कैंप (CRPF camp bijapur suicide case) में अचानक गोली चलने की आवाज आई। जाकर देखने से पता चला देर रात एक जवान ने अज्ञात कारणों से अपनी जीवन को समाप्त कर लिया। मृतक जवान के आसपास कोई से कोई Suicide note बरामद नहीं होने के कारण आत्महत्या का कारण ( reason for suicide) पता नहीं चल सका।
लगातार कर पुलिस हो रहे हैं आत्महत्या का शिकार
प्रदेश में लगातार पुलिस कर्मी आत्महत्या (Police suicide case ) कर रहे हैं और उसके पीछे कारण अभी सामने नहीं आ पाया है। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन को इस विषय पर गहन चिंतन करने की अव्यश्यकता है कि आखिरकार क्यों पुलिस कर्मी यह कदम उठाने में बेबस हो रहें हैं।
खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App .