थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम रेल्वे स्टेशन में पहुंचकर घेराबंदी कर आनंद शर्मा पिता नंदलाल शर्मा 20 वर्ष निवासी मुरैना मध्यप्रदेश को पकड़ा। उनके पास रखे तीन बैग की तलाशी लेने पर 26 किलो गांजा मिला। बरामद गांजा की कीमत 2.60 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी युवक के खिलाफ बोधघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
बस्तर में पकड़ाया 3 करोड़ का गांजा
बीता वर्ष बस्तर पुलिस के लिए उपलिब्धयों भरा रहा है। एक ओर जहां अपराधिक गतिविधियों में कमी दर्ज की गई है। वहीं वर्ष 2024 में पिछले पांच वर्षों में सबसे अधिक गांजा व नशे का सामान पकड़ कर मादक पदार्थों की तस्करों की कमर तोड़ने में कामयाब हुआ है।
यहां पढ़ें पूरी खबर…