Modi In Bastar: कश्मीर मांगने वाला पाकिस्तान आज आटा मांग रहा है… बस्तर में गरजे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
बस्तर से ही हुई थी विधानसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर से ही चुनावी अभियान की शुरुआत की थी। जिसके बाद बीजेपी को ऐतिहासिक जनादेश मिला। इस बार भी बस्तर से ही लोकसभा का चुनाव प्रचार का शंखनाद हो रहा है।
बस्तर दशहरा के जोगी से मिलेंगे प्रधानमंत्री मोदी छोटे आमाबाल गांव का ऐतिहासिक बस्तर दशहरा से भी गहरा नाता है। यहां एक परिवार के लोग सालों से जोगी बिठाई की रस्म में शामिल होते हुए जोगी बनते हैं। जोगी दस दिन तक बिना-कुछ खाए-पिए एक गड्डे में बैठकर माता की आराधना करते हैं। बस्तर दशहरा में जोगी की भक्ति देखने दूर-दूर से लोग आते हैं। अब जबकि प्रधानमंत्री मोदी यहां आ रहे हैं तो वे जोगी बनने वाले रघुनाथ और डमरू से भी मिलेंगे।