– स्कूल बिदाई पर गांव को विशेष गिफ्ट…ताकि मां-बेटियों को पानी के लिए दर-दर भटकना न पड़े- ३५ बच्चों ने मिलकर एक दिन में तैयार कर दिया छह स्टॉप डेम
– मेहनत रंग लाने लगी, अब जमा होने लगा पानी
जगदलपुर•Feb 21, 2024 / 10:07 pm•
Shaikh Tayyab
स्कूल बिदाई पर बच्चों नें गांव को दिया विशेष गिफ्ट…ताकि मां-बहनों को पानी के लिए दर-दर भटकना न पड़े
जगदलपुर. स्कूल के विदाई पर लोग जहां एक ओर अपने दोस्तों और जुनियर से बिछडऩे के गम में डूबे रहते हैं। एक दुसरे से आगे भी मिलते रहेंगे जैसे वादे करते रहते हैं वहीं बस्तर के एक छोटे से गांव के युवाओं ने अपने ही गांव की तस्वीर बदलने की ठानी है। उन्होंने इस मौके पर अपने मां और बहनों की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए गांव में छोटे छोटे स्टॉप डेम बनाने का काम पूरा किया। दअरसल गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में यहां अब भूगर्भ जलस्तर तेजी से नीचे चला जाता है। जिसकी वजह से हैंडपंप व पाइप लाइन से पानी पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गांव में घर की मंा व बहने ही पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है।
Hindi News / Jagdalpur / स्कूल बिदाई पर बच्चों नें गांव को दिया विशेष गिफ्ट…ताकि मां-बहनों को पानी के लिए दर-दर भटकना न पड़े