कुख्यात बस्तर को ऑद्योगिक विकास के नजरिए से भी देखा जाएगा
इस प्लांट के साथ ही बस्तर में और भी कई सहायक उद्योगों की स्थापना का रास्ता खुलेगा। एनएमडीसी का नगरनार प्लांट बस्तर के लोगों की तकदीर बदलने वाला होगा। यहां की लोगों की उम्मीदें इस प्लांट से जुड़ी हुई है। प्लांट की शुरुआत के साथ ही बस्तर की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। माओवाद के लिए देश में कुख्यात बस्तर को ऑद्योगिक विकास के नजरिए से भी देखा जाएगा। कुल जमा बस्तर के हौसले इस साल इस्पाती नजर आते हैं।
आर्सेलर मित्तल निप्पॉन भेजेगा आयरन-ओर
किरंदुल से विशाखापटनम तक 290 किमी लंबी पाइपलाइन के जरिए अब आर्सेलर मित्तल निप्पॉन आयरन ओर भेजेगी। नए साल में इस नई कंपनी के आने से खनन के क्षेत्र में बस्तर को अलग औद्योगिक पहचान मिलेगी। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी हमारी ख्याति बढ़ेगी।