Read more; नक्सलियों ने कहा, 3 साल से कर रहे थे बर्दाश्त, नहीं माना इसलिए उतारा मौत के घाट
तीन लोगों का नक्सलियों ने किया अपहरण
मिली जानकारी के मुताबिक कल दोपहर दंतेवाड़ा के अंदरूनी इलाके में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के इंजीनियर व टेक्रिकल असिसटेंट व उनके साथ एक अन्य व्यक्ति गांव के सडक़ का मुआयना करने आए थे, तभी से से तीनों गायब है। ग्रामीणों का कहना है कि, मुआयना करने के दौरान कुछ वर्दीधारी नक्सली मौके पर पहुंचे और तीनों को अपने साथ ले गए।
जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गया था ग्रामीण, क्या पता था काल बनकर आएगा भालू, किया लहूलुहान
दंतेवाड़ा क्षेत्र में फैली है सनसनी
ग्रामीणों ने पुलिस को इनपुट्स दिए हैं कि नक्सलियों ने अरनपुर के जंगलों में रखा है। वहीं अपहरण की खबर के बाद पूरे दंतेवाड़ा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। बताया जा रहा हैं कि शुक्रवार दोपहर इन तीनों का अपहरण किया गया था। इनमें एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है। दंतेवाड़ा के मुलेर से ककाड़़ी तक सडक़ बननी थी। इलाके में इसी के लिए कल तीनों गये हुये थे। तभी नक्सलियों ने अपहरण कर लिया।