Naxalites Arrested: हत्या के बाद पिछले 3 वर्षों से फरार था आरोपी
Naxalites Arrested: आरोपी नक्सली को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। घटना में शामिल अन्य नक्सली आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका हैं। नक्सल आरोपी सुखराम मडक़ामी उर्फ हड़मा, उर्फ गोरगा उर्फ मनकू मडक़ामी निवासी ग्राम नड़ेनार ड़ोगरीपारा दंतेवाड़ा गोपनीय सैनिक की हत्या के बाद पिछले 3 वर्षों से फरार था। उसे मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर ग्राम तोयनार मुंदेनार तिराहा के पास जाकर घेराबंदी कर पकड़ कर हिरासत में लिया गया। यह भी पढ़ें
CG Naxalite Surrender: इनामी नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, कई बड़े वारदातों में रहे शामिल
Naxalites Arrested: नक्सल आरोपी सुखराम मडक़ामी ने बताया कि 22 जून 2021 को ग्राम पखनार के साप्ताहिक बाजार में ड्युटी कर रहे गोपनीय सैनिक बुधराम कवासी ग्राम कापानार पर अपने अन्य नक्सली साथियों मड्डा मडकामी मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, जयसिंह उर्फ जीबो मडकामी नडेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, गुड्डी पोडियामीमुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा तथा लखमा मुंदेनार थाना कटेल्याण जिला दंतेवाडा, Naxalites Arrested हिड़मे, भीमा व अन्य नक्सलियों के साथ मिलकर अपने हाथ में रखे चाकू व टंगिया से प्राण घातक हमला कर दिए। एम्बुलेंस 108 से सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र दरभा लेकर गये, जहां बुधराम कवासी की मृत्यु हो गई थी। Naxalites Arrested आरोपी नक्सली सुखराम मडक़ामी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।