Nagarnar Steel Plant: सीएमडी अमिताव मुखर्जी ने टीम को दी बधाई
इसके लिए सीएमडी अमिताव मुखर्जी ने टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा एनएसएल लगातार ऐसी उपलिब्ध हासिल करती रहेगी। कार्यकारी निदेशक के प्रवीण कुमार ने कहा कि हमारी योजना व रैंप अप प्रोटोकॉल के तहत एनएसएल
हॉट मेटल उत्पादन को प्रतिदिन 7000 टन तक ले जाने में सफल हुए हैं।
226 दिनों के बाद यह उपलिब्ध हासिल की
Nagarnar Steel Plant: ज्ञात हो के एनएसएल ने देश के कई अन्य एकीकृत इस्पात संयंत्रों को पीछे रखकर सबसे कम समय में यह उपलधि हासिल की है। 15 अगस्त 23 को ब्लास्ट फनेर्स के कमिशनिंग के 226 दिनों के बाद यह उपलिब्ध हासिल हो गई है। नगरनार स्थित
मां दंतेश्वरी की प्रभावी मात्रा 4506 क्यूबिक मीटर है। इसे प्रतिदिन 9500 टन हाट मेंटल उत्पादन के लिए बनाया गया है।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
NMDC के चेयरमैन से मिले खदान मजदूर संघ के सदस्य
बैठक में एनएमडीसी के चैयरमेन से खदान मजदूर संघ के सदस्य मिले। वेतनवृद्धि और एरियर्स को दीपावली पूर्व भुगतान करने की मांग रखी।
यहां पढ़ें पूरी खबर…