script10 जून तक बस्तर और 15 तक रायपुर पहुंचेगा मानसून, लॉकडाउन का गर्मी पर भी पड़ा असर | Monsoon will reach Bastar by June 10 and Raipur by 15 | Patrika News
जगदलपुर

10 जून तक बस्तर और 15 तक रायपुर पहुंचेगा मानसून, लॉकडाउन का गर्मी पर भी पड़ा असर

एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई पर रही। एक अन्य द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्ष्यद्वीप तक 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित रही। इन तीनों के चलते प्रदेश में अच्छी बारिश हुई।

जगदलपुरJun 01, 2020 / 04:40 pm

Karunakant Chaubey

10 जून तक बस्तर और 15 तक रायपुर पहुंचेगा मानसून, लॉकडाउन का गर्मी पर भी पड़ा असर

10 जून तक बस्तर और 15 तक रायपुर पहुंचेगा मानसून, लॉकडाउन का गर्मी पर भी पड़ा असर

रायपुर. छत्तीसगढ़ में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। रविवार रायपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश हुई। अगर, सिस्टम को इसी प्रकार का अनुकूल परिस्थितियां मिली तो पूर्वानुमान है कि मानसून 10 जून तक बस्तर और 15 जून तक रायपुर में पहुंच जाएगा। वर्तमान में मानसून के 1 जून तक केरल में पहुंचाने का पूर्वानुमान है।

मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से आ रहा है। रविवार को एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर 2.1 किमी की ऊंचाई पर स्थित था। एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई पर रही। एक अन्य द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्ष्यद्वीप तक 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित रही। इन तीनों के चलते प्रदेश में अच्छी बारिश हुई।

कई स्थानों पर तेज हवाएं भी चलीं। 1 जून को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। कई जगहों पर तो गरज-चमक भी होगी। प्रदेश के सभी संभागों में अंधड़ चलने का भी पूर्वामानुमान जारी किया गया है। इस साल छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग जिले का तापमान 45-46 डिग्री तक जा पहुंचा हो, मगर यह दो-तीन दिनों के लिए ही रहा। अधिकांश दिन पारा 42-44 डिग्री के बीच रहा। रविवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है।

Hindi News / Jagdalpur / 10 जून तक बस्तर और 15 तक रायपुर पहुंचेगा मानसून, लॉकडाउन का गर्मी पर भी पड़ा असर

ट्रेंडिंग वीडियो