मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक इस बार मानसून अपने निर्धारित समय से आ रहा है। रविवार को एक चक्रीय चक्रवाती घेरा मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर 2.1 किमी की ऊंचाई पर स्थित था। एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किमी ऊंचाई पर रही। एक अन्य द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्ष्यद्वीप तक 0.9 किमी की ऊंचाई पर स्थित रही। इन तीनों के चलते प्रदेश में अच्छी बारिश हुई।
कई स्थानों पर तेज हवाएं भी चलीं। 1 जून को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर बारिश का पूर्वानुमान है। कई जगहों पर तो गरज-चमक भी होगी। प्रदेश के सभी संभागों में अंधड़ चलने का भी पूर्वामानुमान जारी किया गया है। इस साल छत्तीसगढ़ के दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर संभाग जिले का तापमान 45-46 डिग्री तक जा पहुंचा हो, मगर यह दो-तीन दिनों के लिए ही रहा। अधिकांश दिन पारा 42-44 डिग्री के बीच रहा। रविवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है।