scriptजगदलपुर एयरपोर्ट को सालभर में मिली 48.1 फीसदी की ग्रोथ, हर महीने बढ़ रही यात्रियों की संख्या | Maa Danteshwari Airport bastar jagdalpur growth in passengers | Patrika News
जगदलपुर

जगदलपुर एयरपोर्ट को सालभर में मिली 48.1 फीसदी की ग्रोथ, हर महीने बढ़ रही यात्रियों की संख्या

Maa Danteshwari Airport: बस्तर से मिले पॉजीटिव रिस्पांस को देखते हुए अब एलायंस प्रबंधन जगदलपुर से एक नई लाइट शुरू करने का मन बना चुका है। इन दो सालों में कंपनी को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। यहां से लाइट फिलहाल हैदराबाद और रायपुर के लिए उड़ान भर रही है।

जगदलपुरDec 21, 2022 / 11:29 am

CG Desk

जगदलपुर एयरपोर्ट

जगदलपुर एयरपोर्ट

Maa Danteshwari Airport: स्थानीय मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट(Maa Danteshwari Airport) से एलायंस एयर की लाइट को शुरू हुए दो साल का वक्त हो चुका है और इन दो सालों में कंपनी को शानदार रिस्पांस मिल रहा है। यहां से लाइट फिलहाल हैदराबाद और रायपुर के लिए उड़ान भर रही है। लाइट को लेकर केंद्र सरकार ने जो रिपोर्ट जारी की है उसके अनुसार बीते एक साल में यात्री संया में 48.1 डिग्री का इजाफा हुआ है। यानी 48.1 फीसदी यात्री बढ़ चुके हैं। इनमें रायपुर और हैदराबाद दोनों के ही यात्री शामिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार जहां 2021-22 के वित्तीय वर्ष में 24060 यात्रियों ने जगदलपुर(Maa Danteshwari Airport) से हवाई सफर किया तो वहीं 22-23 के अब तक के आंकड़ों के अनुसार 35637 यात्री सफर कर चुके हैं। इस तरह देखें तो कुल ग्रोथ अब तक की 48.1 फीसदी है। कोरोना काल के दौरान जब यह लाइट शुरू हुई तब माना जा रहा था कि एयरपोर्ट में उपलब्ध सीमित सुविधाओं के बीच यह लाइट लंबे वक्त तक नहीं चल पाएगी लेकिन कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद इसकी पूछ-परख जिस तरह से बढ़ी है उससे यह माना जा रहा है कि बस्तर को जल्द ही और भी खुशखबरी एलायंस से मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: क्रिसमस पार्टी पर पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट, आपके लुक में लगाएंगे चार चांद

 

नए टर्मिनल का काम भी जल्द शुरू होना है
जिस तरह से एलायंस एयर(Maa Danteshwari Airport) की लाइट को रिस्पांस मिला है उसे देखते हुए नए टर्मिनल का काम भी जल्द शुरू हो सकता है। डीजीसीए ने एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को अप्रूवल दे दिया है। वित्तीय स्वीकृति मिलते ही 2023 में काम शुरू कर दिया जाएगा। नया टर्मिनल बनने के बाद विमानों के खड़े होने की जगह बढ़ेगी साथ ही यात्रियों के लिए भी एयरपोर्ट में ’यादा जगह उपलब्ध हो पाएगी। मौजूदा टर्मिनल बेहद छोटा है और जरूरत इससे बड़े की है। नया टर्मिनल बनने के बाद पुराने से सिर्फ वीआईपी मूवमेंट होगा।

रिस्पांस को देखते हुए अब नए रुट पर रुचि दिखा रहा एलायंस
बस्तर (Maa Danteshwari Airport) से मिले पॉजीटिव रिस्पांस को देखते हुए अब एलायंस प्रबंधन जगदलपुर से एक नई लाइट शुरू करने का भी मन बना चुका है। हालांकि मामला डीजीसीए से अनुमति के लिए अटका हुआ है। इसके अलावा प्रशासन ने भी कहा है कि वे पहले एयरपोर्ट की बुनियादी सुविधाएं बढ़ाना चाहते हैं उसके बाद नई लाइट शुरू होती है तो ’यादा बेहतर रहेगा। हालांकि इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि साल 2023 में एक नए रुट पर लाइट बस्तर के लोगों को मिलने वाली है।

Hindi News / Jagdalpur / जगदलपुर एयरपोर्ट को सालभर में मिली 48.1 फीसदी की ग्रोथ, हर महीने बढ़ रही यात्रियों की संख्या

ट्रेंडिंग वीडियो