जगदलपुर

Lok Sabha Election 2024: वोटिंग मशीनें पहुंची बस्तर, 19 अप्रैल को होगा मतदान… चुनाव आयोग अलर्ट

Lok Sabha Election 2024: बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्र सुकमा जिले में स्थित हैं।

जगदलपुरApr 14, 2024 / 08:26 pm

Kanakdurga jha

CG Lok Sabha Election 2024: बस्तर जिले के चित्रकोट विधानसभा और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्र सुकमा जिले में स्थित हैं। उन मतदान केंद्रों के लिए वोटिंग मशीनों और रिजर्व मशीनों की रवानगी सामान्य प्रेक्षक जे गणेशन, पुलिस प्रेक्षक राम किशुन और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. की उपस्थिति में धरमपुरा मॉडल कालेज स्थित स्ट्रांग रूम से किया गया। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें

Train Cancelled: अब 23 अप्रैल तक नहीं चलेगी बस्तर की ये स्पेशल ट्रेन, ओडिशा के रेलमार्ग में चल रहा काम




अधिकारियों के निर्देश पर ईवीएम, वीवीपैट, बैलेट यूनिट के नंबर का मिलान कर पेटियों में सुरक्षित रखा गया। आयोग के निर्देश अनुसार सभी मशीनों को सीलिंग कर कड़ी सुरक्षा में सुकमा रवाना किया गया। इसी प्रकार नारायणपुर के बस्तर जिले में आने वाले मतदान केंद्रों के लिए नारायणपुर से सुरक्षा के साथ मशीनों के पहुंचने पर मिलान कर स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी संजय सोनवानी मौजूद थे।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jagdalpur / Lok Sabha Election 2024: वोटिंग मशीनें पहुंची बस्तर, 19 अप्रैल को होगा मतदान… चुनाव आयोग अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.