जिलाध्यक्ष रूपसिंह मंडावी ने कहा कि चुनाव में विजय का मार्ग बूथ को जीत कर ही निकलता है, इस मूल वाक्य को मूर्त रुप देने भाजपा अपने समस्त कार्यकर्ताओं को उनके बूथों में सक्रियता से कार्य कराने की रणनीति पर काम कर रही है। भाजपा के कार्यकर्ता शनिवार को अपने अपने बूथों में सक्रिय रहेंगे, बूथ समिति की बैठकें करके और लोकसभा चुनाव के प्रचार की गति बढाऩे ऊर्जा भरेंगे। साथ ही सघन जनसंपर्क करते हुए बूथ में निवासरत लाभार्थियों से भी जीवंत संपर्क बनायेंगे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिसकी तमाम तैयारियां बस्तर जिले में पूरी की गयी है। बस्तर जिले के सभी 760 बूथों में बूथ विजय संकल्प अभियान एक साथ आरंभ होगा।
केदार कश्यप करंदोला, विनायक घाटधनोरा में करेंगे शुरूआत बूथ विजय संकल्प अभियान में भाजपा के बड़े चेहरे भी बूथों को सशक्त बनाने पसीना बहायेंगे। वन मंत्री केदार कश्यप करंदोला बूथ नं. 240 में जायेंगे। चित्रकोट विधायक घाटधनोरा बूथ नं 51 में रहेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी बेसोली बूथ नं. 213 में मौजूद रहेंगे। श्रीनिवास राव मद्दी जगदलपुर प्रवीर वार्ड बूथ नं. 100, डॉ. सुभाऊ कश्यप बस्तर नगर पंचायत बूथ नं. 103, बैदूराम कश्यप डिमरापाल बूथ नं. 159, संतोष बाफना जगदलपुर महाराणा प्रताप वार्ड बूथ नं. 171 और संजय पांडे बूथ क्रमांक 76 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में उपस्थित रहेंगे। इसी तरह अन्य बड़े नेताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है।