scriptबस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी का विवादित बयान,बोले- रख लो पैसा और शराब, 4 जून को पीकर सड़क पर नाचना… | Kawasi Lakhma- keep money,liquor,drink dance on road on 4th June | Patrika News
जगदलपुर

बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी का विवादित बयान,बोले- रख लो पैसा और शराब, 4 जून को पीकर सड़क पर नाचना…

Lakhma Controversial Statement: कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। चरण दास महंत और भूपेश बघेल के बाद अब जगदलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का भी विवादित बयान सामने आया है।

जगदलपुरApr 06, 2024 / 08:47 am

Kanakdurga jha

kawasi_lakhma_big_statement.jpg
Controversial statement of Kawasi Lakhma: लोकसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है। कांग्रेस की मुसीबत बढ़ती जा रही है। कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का विवादित बयानों का सिलसिला जारी है। (cg congress party) चरण दास महंत और भूपेश बघेल के बाद अब जगदलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा का भी विवादित बयान सामने आया है। बस्तर में जनसभा कार्यक्रम के दौरान कवासी लखमा का विवादित बयान सामने आया है। (congress party) कवासी लखमा ने कहा कि, कोई भी पैसा और शराब देने आए तो रख लेना और 4 जून को मेरे जीतने के बाद शाराब पीकर सड़क पर नाचना।
यह भी पढ़ें

Elections 2024: छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर कौन करेगा राज? सियासी समीकरण ने दिया जवाब, इनका जीतना तय



CG Elections News 2024: कवासी लखमा ने कहा कि, महापौर पापी है, इसलिए भाजपा में शामिल हो गई। गरीबों का पैसा खाती है। यह लोग मर जाएंगे। अब महापौर और MLA नहीं है तुम्हारे पास पर ये लखमा है। पुलिस आएगी तो बताना की लखमा है हमारे पास…. तो सुनकर पुलिस भी भाग जाएगी। कवासी लखमा का ये भड़काऊ भाषण वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

Hindi News / Jagdalpur / बस्तर के कांग्रेस प्रत्याशी का विवादित बयान,बोले- रख लो पैसा और शराब, 4 जून को पीकर सड़क पर नाचना…

ट्रेंडिंग वीडियो