Indian Cricket Team: बीसीसीआई वूमेन अंडर में शामिल होंगी राधिका
फिलहाल राधिक इस वक्त रायपुर में अपने स्टेट टीम के साथ मौजूद हैं। जिसमें बिहार, मिजोरम, गुजरात, कर्नाटका और बडोदा जैसी टीमों के साथ छग टीम में शामिल होकर भिड़ेंगी। सोमवार की देर शाम
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ(सीएससीएस) ने टॉप 15 की सूची जारी की। राधिका अक्टूबर में होने वाली बीसीसीआई वूमेन अंडर में शामिल होंगी।
सलेक्शन मैच में शानदार प्रदर्शन
गौरतलब है कि यहां तक पहुंचने के लिए राधिका ने कड़ी मेहनत की है। मालूम हो कि यहां तक पहुंचने के लिए सबसे पहले जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तहत हुए ट्रायल में सलेक्ट होना पड़ता है। इसके बाद सलेक्शन मैच में हिस्सा लेकर बेहतर प्रदर्शन करना पड़ता है। जिसमें 20-20 और 50-50 दोनों मैच होते हैं। यह सलेक्शन मैच में हिस्सा राधिका ने तीन महीने पहले लिया था। जिसमें बेहतर प्रदर्शन के चलते ही उनका आगे का रास्ता तैयार हुआ। अब वे कैंप के लिए सलेक्ट हुई हैं।
राधिका का ऑलराउंडर प्रदर्शन
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष केदार ठाकुर ने बताया कि जिनका ट्रायल लेकर उनका सलेक्शन किया गया था। इन सभी की राजधानी में छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के चयनकर्ताओं द्वारा आयोजित ट्रायल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।
इसी का नतीजा रहा कि इनमें से महक और राधिका को चयनकर्ताओं ने ऑलराउंडर प्रदर्शन को देखते हुए सलेक्ट कर लिया है। इसके बाद यह दोनो ही अपना सलेक्शन मैच भी खेल चुकी है। किसी तरह महक का इसमें सलेक्शन नहीं हो पाया। लेकिन राधिका ने अपनी जगह जरूर बना ली है।
राधिका बाएं हाथ की ऑलराउंडर
Indian Cricket Team: राधिक का सलेक्शन उनके ऑलराउडर प्रदर्शन को देखते हुए हुआ है। वे न केवल मध्यम गति की बॉलर हैं बल्कि शानदार क्षेत्ररक्षण भी हैं। राधिका बांए हाथ की शानदार बेट्समेन भी हैं। वह कड़ी मेहनत कर रहीं थी। इसी प्रदर्शन के आधार पर उनक सलेक्शन 2020-21 और 2023-24 में भी हुआ था।