बंद घड़ी ने खोला तीन हत्या का राज, थाने में रिपोर्ट कराकर पुलिस को उलझा रहा था हत्यारा
इसके बावजूद शहर के कचरे कूढ़े व सार्वजनिक स्थलों पर इन दवाइयों की खाली बोतलें भारी मात्रा में दिखाई दे रही हैं जो इशारा कर रही है कि इस कोडीनयुक्त नशीली दवाइयों का शहर में नशे के लिए जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। इधर न तो पुलिस न ही खाद्य व औषधी प्रशासन विभाग इस ओर सख्त कार्रवाई कर रहा है। इक्का दुक्का लोगों को ही पकडकऱ पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है।अकेले जा रहे युवक को देख लूटने का किया प्रयास, नहीं दिया सामान तो मारा दिया चाकू, फिर
सर्दी खांसी रोकने में इस्तेमाल होने वाली ये दवा बहुत जरूरी होने पर ही दी जा सकती है और मेडिकल स्टोर्स में डाक्टर की पर्ची के बगैर नहीं मिलती। इसके ज्यादा इस्तेमाल से व्यक्ति सोचने समझने की शक्ति तक खो सकता है, दूसरे तरफ संबंधित विभाग को इसकी भनक तक नहीं है। कोडीनयुक्त दवाइयों के अत्यधिक इस्तेमाल से होने वाले खतरे से अंजान शहर के युवा इस नशा का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं।CM की एरियर्स घोषणा के बाद वित्त विभाग ने जारी किया आदेश, मिलेंगे इतने हजार तक दिवाली का तोहफा
रविवार की सुबह नए बस स्टैंड के काम्पलेक्स में कोडिनयुक्त दवाइयों की खाली बोतलें बड़े पैमाने पर मिलीं। इसके पूर्व शहर की कई जगहों पर इन दवाइयों की बोतलें पाई जाती रही हैं। इससे स्पष्ट है कि शहर में ये दवाइयां बेरोकटोक के पहुंच रही हैं। शहर के युवा बड़ी संख्या में इस नशीली दवा की गिरफ्त में हैं। ये इस दवा को खरीदने उसकी वास्तविक कीमत से कहीं ज्यादा उसके विक्रेताओं व बिचौलियों को दे रहे हैं। शौकीन उसे किसी भी कीमत पर खरीदने को तैयार रहते हैं।Click & Read More Chhattisgarh News.