Cheat in 12th Board Exam 2024 : यह सूचना तत्काल स्कूल में तैनात पुलिस के जवान को दी गई जिसने एक यूटूबर की मौजूदगी में दो अतिथि शिक्षकों को चिट तैयार करते पकड़ा। स्कूल से चंद कदम की दूरी पर स्थित घर में चिट तैयार किया जा रहा था। मामले में जब जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें मामले की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंची।
इसके बाद परीक्षा ड्यूटी में तैनात पूरे स्टाफ को स्कूल से हटा दिया गया है और मामले में सभी को शो कॉज नोटिस दिया गया है। वहीं जिन दो अतिथि शिक्षकों को मामले में पकड़ा गया है उन पर कार्रवाई उच्च अधिकारी तय करेंगे।
जिस पर्चे को छात्र हल कर रहे थे, उसी का चिट तैयार कर रहे थे Cheat in 12th Board Exam 2024 : स्कूल के भीतर छात्र हिंदी विषय का जो पर्चा हल कर रहे थे शिक्षक उसी का बाहर चिट तैयार कर रहे थे। इस पूरे मामले का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ दिख रहा है कि शिक्षक हिंदी विषय के तीन सेट के प्रश्न पत्र लेकर बैठे थे और उसी आधार पर गाइड और कुंजी से चिट निकाल रहे थे।
cheatting in 12th board exam 2024 : जब शिक्षकों को पकड़ा गया तब 11 बजकर 30 मिनट हुए थे और परीक्षा खत्म होने में आधा घंटे का वक्त बाकी था। माना जा रहा है कि आखिरी के आधे घंटे में चिट करवाने की तैयारी थी और उससे पहले ही शिक्षकों को पकड़ लिया गया। (cheatting in 12th board exam 2024) इस पूरे मामले में एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि चलती परीक्षा के बीच पर्चा स्कूल से बाहर आया कैसे। कयास लगाए जा रहे हैं कि और भी इसमें संलिप्त हो सकते हैं।
आज दसवीं की पहली परीक्षा, 8500 छात्र होंगे शामिल Board Exam 2024 : 12वीं की परीक्षा जहां शुक्रवार को शुरू हुई तो वहीं 10वीं की पहली परीक्षा आज होगी। जिले में 8500 छात्र परीक्षा में बैठेंगे। (cheatting in board exam 2024) जिले में इस साल पांच नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 101 परीक्षा केंद्रों में 10वीं और 12वीं की परीक्षा हो रही है। सुबह 9 से 12 बजे के बीच दोनों कक्षाओं की परीक्षा ली जा रही है।
इस साल नकल रोकने पुलिस और वन विभाग के उड़नदस्ते बने परीक्षा के दौरान नकल के मामलों पर रोक लगाने के लिए इस बार पुलिस और वन विभाग से भी उडऩदस्ता दल बनाए गए हैं। (board exam 2024) जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि पुलिस और वन विभाग के अलावा तहसीलदार के साथ बीईओ, एसडीएम के साथ बीआरसी और डीईओ कार्यालय की दो टीम नकल के मामलों को रोकने के लिए स्कूलों में दबिश देगी। (cheatting in board exam) साथ ही आदिवासी विकास विभाग के आयुक्त का भी एक दल इस ड्यूटी में लगा हुआ है।