scriptबस्तर पहुंचने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर, अब लें सकेंगे बैंबू रायडिंग का मजा | Good news for tourists visiting Bastar, Bamboo Riding | Patrika News
जगदलपुर

बस्तर पहुंचने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर, अब लें सकेंगे बैंबू रायडिंग का मजा

CG Tourism: बस्तर की खूबसूरती देखने पहुंचने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है। इस बार अब बैंबू रायडिंग का मजा भी ले सकेंगे। यहां नागलसर में इसकी शुरुआत हो गई है..

जगदलपुरNov 09, 2024 / 01:42 pm

चंदू निर्मलकर

CG Tourism
CG Tourism: बस्तर के पर्यटन में अब एक और नाम नागलसर जुड़ गया है। यहां अब पर्यटक धुड़मारास की तरह बैंबू रायडिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। शनिवार को इसकी शुरूआज कांगेर वैली के जुड़े ईको विकास समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही है। गौरतलब है कि इसके पूर्व जनवरी 2023 में कांगेर घाटी के धुड़मारास में पहली बार बैंबू रायडिंग की शुरुआत की गई थी।

CG Tourism: मिला बेस्ट टूरिज्म विलेज का अवार्ड

धुड़मारास को इसी साल राष्ट्रीय स्तर पर बेस्ट टूरिज्म विलेज का अवार्ड मिला है। कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान में स्थित कैलाश झील के बाद अब प्रबंधन लोटिंग राट राइड यानी बांस की लेट नाव की शुरुआत नागलसर में कर रहा है। इससे भी गांव में रोजगार के अवसर बनेंगे और इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।
यह भी पढ़ें

CG Tourism: सैलानियाें के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन कर सकेगें कोटमसर गुफा का दीदार, अभी भी भरा हुआ है पानी…

कैसे पहुंचे नागलसर

CG Tourism: जगदलपुर से 30 किमी दूर नागलसर पहुंचने के लिए नानगूर होते हुए गुड़िया चौक होकर नागलसर पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा आड़वाल से कुरंदी होते हुए तिरिया मार्ग से नागलसर पहुंचा जा सकता है।

Hindi News / Jagdalpur / बस्तर पहुंचने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर, अब लें सकेंगे बैंबू रायडिंग का मजा

ट्रेंडिंग वीडियो