scriptनारियल के नीचे पैक कर रखा था गांजा। | Ganja was packed under the coconut | Patrika News
जगदलपुर

नारियल के नीचे पैक कर रखा था गांजा।

धरपकड़: मर्दापाल के पास पकड़ाया मेटाडोर, दो करोड़ से अधिक का था। मादक पदार्थ मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिब्यग पटेल मंगलवार को बताया कि, सफेद रंग के टाटा मेटाडोर के पीछे डाला का हिस्सा पीले रंग के तिरपाल से पुरी तरह से ढका हुआ था।

जगदलपुरMar 02, 2022 / 12:01 am

Kunj Bihari

धरपकड़: मर्दापाल के पास पकड़ाया मेटाडोर, दो करोड़ से अधिक का था।

तस्करी करने वालों को पकड़ कर पुलिस ने रिमांड पर लिया हे।

कोण्डागांव . अतरार्ज्यीय गांजा तस्करों पर कार्यवाही के लिए जिला पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे एक विशेष अभियान के तहत 28 फरवरी को यूपी व दिल्ली राज्य के अंतराज्यीय 02 गांजा तस्करों से टाटा मेटाडोर क्रमांक एच आर 38 जेड 0280 को अवैध गांजा से भरे वाहन सहित जप्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर मैटाडोर में कुछ लोग अवैध रूप से गांजा छुपाकर जगदलपुर की ओर से कोण्डागांव के रास्ते से रायपुर की ओर ले जा रहे है। सूचना पर मदार्पाल तिराहा चेक पोस्ट में नाकाबंदी कर जगदलपुर तरफ से आ रही मेटाडोर को रोककर तलाशी लेने पर मेटाडोर में बैठे दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से नाम पता पूछने पर ड्रायविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रवि हसन पिता मेंहदी हसन 31 वर्ष बदरपुर थाना बदरपुर दिल्ली व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम राकेश कुमार पिता सत्यवीर सिंह 22 ग्राम रजावाल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ उ.प्र.का होना बताया गया।

आरोपियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आन्ध्र प्रदेश के चिंतरू के जंगलों से गांजा लेकर के उत्तराखण्ड की ओर जाना बताया । आरोपीगण रवि हसन पिता मेंहदी हसन 31 वर्ष बदरपुर थाना बदरपुर राज्य दिल्ली एवं राकेश कुमार पिता सत्यवीर सिंह उम्र 22 वर्ष ग्राम रजावाल थाना गोंडा जिला अलीगढ़ उ0प्र0 के विरूद्ध 20 (२)(ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर 28 फरवरी को गिरफ्तार कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

प्लास्टिक के बोरों में टेप चिपकार छिपा रखा था
मामले का खुलासा करते हुए एसपी दिब्यग पटेल मंगलवार को बताया कि, सफेद रंग के टाटा मेटाडोर के पीछे डाला का हिस्सा पीले रंग के तिरपाल से पुरी तरह से ढका हुआ था। तिरपाल को हटाकर चेक करने पर डाला में नारियल के बीच में सफेद रंग के प्लास्टिक के 38 बोरियों में 206 पैकेट में लाल भूरे रंग के सेलो टेप से चिपका हुआ। अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा 1050 किलोग्राम जिसका बाजार मूल्य 2 करोड़ से अधिक को जप्त किया गया।

Hindi News / Jagdalpur / नारियल के नीचे पैक कर रखा था गांजा।

ट्रेंडिंग वीडियो