scriptपहली बार ग्रामीण गांव से निकलकर किसी जनप्रतिनिधि से मुलाक़ात करने पहुंचे | For the first time, the villagers meet a public representative | Patrika News
जगदलपुर

पहली बार ग्रामीण गांव से निकलकर किसी जनप्रतिनिधि से मुलाक़ात करने पहुंचे

तेलंगाना से सटा है कोत्तापल्ली: बुनियादी जरूरतों की मांग लेकर ग्रामीण पहुंचे बीजापुर, विधायक विक्रम ने कहा जागरुक हो रहे लोग अब विकास और परिवर्तन चाहते हैं, विधायक विक्रम मंडावी से मुलाकात करने पहुंचे कोत्तापल्ली के ग्रामीण अपने गांव के लिए बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे हैं।

जगदलपुरMay 28, 2022 / 05:47 pm

Rajeev Vishwakarma

विधायक विक्रम मंडावी से मुलाकात करने पहुंचे कोत्तापल्ली के ग्रामीण।

विधायक विक्रम मंडावी से मुलाकात करने पहुंचे कोत्तापल्ली के ग्रामीण।

बीजापुर . छत्तीसगढ़ राज्य के सबसे अंतिम छोर व तेलंगाना राज्य से सटे ग्राम पंचायत पुजारी कांकेर के आश्रित गांव कोत्तापल्ली के ग्रामीण गुरुवार को गांव की बुनियादी जरूरतों के लिए बीजापुर के विधायक व बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी से मुलाकात की। मुलाक़ात के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि शासन के किसी भी योजना का लाभ कोत्तापल्ली के ग्रामीणों को नहीं मिलता है जबकि इस गांव में लगभग 150 मकान व जनसंख्या लगभग 350 है। सुविधाओं के अभाव में गांव वाले तेलंगाना से अपने ज़रूरत की सामग्रियों का लेनदेन करते हैं।
ऐसा पहली बार हुआ की ग्राम कोत्तापल्ली के ग्रामीण गांव से निकलकर किसी जन-प्रतिनिधि से मुलाक़ात करने ज़िला मुख्यालय बीजापुर पहुंचे थे। अपने गांव के लिए बिजली, बोरिंग, आंगनबाड़ी, राशन दुकान, गांव में एक देवगुडी, सौर पम्प, टेंट हाउस से सम्बंधित सामग्री और तालाबों के गहरीकरण की मांग विधायक विक्रम मंडावी से की। जिसे विधायक विक्रम मंडावी ने तत्काल स्वीकृति दे दी।
ग्रामीणों द्वारा बिजली की मांग पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा की पामेड की तर्ज़ पर कोत्तापल्ली में भी बिजली आपूर्ति की व्यवस्था करने की पूरी कोशिश की जाएगी तब तक सौर ऊर्जा के माध्यम से गांव में सुचारु रूप से बिजली पहुंचाई जाएगी। तेलंगाना से सटे गांव कोत्तापल्ली के ग्रामीणों से मुलाक़ात कर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि लोग विकास और परिवर्तन चाहते है। यही कारण है कि अंदरूनी क्षेत्र के लोग बिजली, पानी, आंगनबाड़ी, राशन दुकान और सड़कों की मांग कर रहे हैं। विधायक से मिलने कोत्तापल्ली से कोरम पापैया, रगुत हनमैया, ईरपा नरसिंह राव, ऐकन्ना, सुरटी रामबाबू, नगार्जून मज्जी, बी. बालराजू, कोरम रामाराव, जगपती मज्जी, गोगड राजू, एलकम सर्वेशराव, मज्जी नागेश, ताटी राजान्ना, बाबूराव, वट्टाम स्वामी, उईका दुलाम्मा, मन्नीम्मा, पदमा आदि ग्रामीण आए थे।

Hindi News / Jagdalpur / पहली बार ग्रामीण गांव से निकलकर किसी जनप्रतिनिधि से मुलाक़ात करने पहुंचे

ट्रेंडिंग वीडियो