scriptपहले ट्रेक्टर से हुई जबरदस्त भिड़ंत.. फिर घर में जा घुसी बस, हादसे में युवती की हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी | First there was fierce collision with tractor, then bus entered house | Patrika News
जगदलपुर

पहले ट्रेक्टर से हुई जबरदस्त भिड़ंत.. फिर घर में जा घुसी बस, हादसे में युवती की हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी

Jagdalpur News : गीदम जगदलपुर हाइवे पर शनिवार सुबह मरेंगा बाईपास रोड के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस बल्ली से भरे एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारते हुए एक मकान में जा घुसी।

जगदलपुरAug 13, 2023 / 12:36 pm

Kanakdurga jha

पहले ट्रेक्टर से हुई जबरदस्त भिड़ंत.. फिर घर में जा घुसी बस, हादसे में युवती की हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी

पहले ट्रेक्टर से हुई जबरदस्त भिड़ंत.. फिर घर में जा घुसी बस, हादसे में युवती की हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी

Jagdalpur News : गीदम जगदलपुर हाइवे पर शनिवार सुबह मरेंगा बाईपास रोड के पास एक तेज रफ्तार यात्री बस बल्ली से भरे एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारते हुए एक मकान में जा घुसी। इस घटना में मकान के भीतर सो रही एक बालिका घायल हो गई। परपा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे बचेली से जगदलपुर की ओर आ रही कांकेर ट्रेवल्स की बस ने परपा बाईपास चौक के पास एक बल्ली से भरे ट्रैक्टर को पीछे से ठोकर मार दिया।
यह भी पढ़ें

जहां वीर नारायण सिंह ने दिया था छत्तीसगढ़ के लिए बलिदान..वहीं स्थापित होगी उनकी प्रतिमा, CM बघेल दिए 132 करोड़ की सौगात

इस घटना में ट्रैक्टर पलट गया जबकि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक मकान में जा घुसी। मकान के भीतर सो रही लड़की सुरभि इस हादसे में घायल हो गई जिसे परिजनों की सहायता से मेकाज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया और बस में सवार यात्रियों का दूसरी बस से गंतव्य के लिये भेजा गया।

Hindi News / Jagdalpur / पहले ट्रेक्टर से हुई जबरदस्त भिड़ंत.. फिर घर में जा घुसी बस, हादसे में युवती की हालत गंभीर, मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो