आसान शब्दों में सापेक्षता को समझाया डा. अनिल पॉल के द्वारा बहुत ही आसान शब्दों में सापेक्षता के सिद्धांत को समझाया गया एवं आधुनिक विज्ञान में उसके महत्व को बताया गया। इस सिद्धांत से संबंधित आइंस्टीन के वैचारिक प्रयोग एवं उसकी गणितीय व्याख्या के बारे में भी बताया गया। इस दौरान उनके द्वारा इस विषय से संबंधित छात्रों की कई सारी जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया।
100 से अधिक प्रतिभागी जुटे यह कार्य क्रम महाविद्यालय के सभागार में प्रदर्शित किया गया जिसमें जूम मीटिंग तथा यूट्यूब लाइव के द्वारा प्रदेश एवं देश के 100 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं प्राध्यापक जुड़े। साथ ही महाविद्यालय द्वारा ऑनलाइन रिकॉर्डेड भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के 5 प्रतिभागियों ने मेरी पसंदीदा वैज्ञानिक खोज/उपलब्धि विषय पर 3 मिनट का वीडियो कार्य क्रम समन्वयक को भेजा था।
पसंदीदा आविष्कारों के बारे में बताया महाविद्यालय सभागृह में इन रिकॉर्डेड भाषणों का प्रदर्शन किया गया जिसमें निर्णायक के रूप में गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापक सुश्री नेहा चतुरगोष्टी, कंप्यूटर विज्ञान संकाय की सहायक प्राध्यापक निशा भोई व शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय कोंडागांव की वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष अनिक्षा अंचल उपस्थित रहे। इस रिकॉर्डिंग भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी पसंदीदा वैज्ञानिक खोज या उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया जिसमें टेलीफोन, इंटरनेट, कंप्यूटर, कृत्रिम पेसमेकर तथा इलेक्ट्रिक बल्ब शामिल रहे। कार्य क्रम का संचालन रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष नसीर अहमद द्वारा तथा आभार प्रदर्शन सहायक प्राध्यापक आकाश वासनीकर के द्वारा किया गया।