scriptमेरा बाल खींचकर मुझे बहुत मारा… दो बहनों के साथ 7 लोगों ने की मारपीट, FIR दर्ज | Crime News : Seven people assaulted two sisters, FIR registered | Patrika News
जगदलपुर

मेरा बाल खींचकर मुझे बहुत मारा… दो बहनों के साथ 7 लोगों ने की मारपीट, FIR दर्ज

Jagdalpur Crime News : वहां पर हमारी सौतेली मां रजो बाई दीवान के रिश्तेदार हम पर लगातार ताने मार रहे थे।

जगदलपुरNov 23, 2023 / 12:20 pm

Kanakdurga jha

crime_photo__1.jpg

दो बहनों के साथ 7 लोगों ने की मारपीट

जगदलपुर। Crime News : भानपुरी थाना क्षेत्र के मुंडागांव निवासी सुकमती सेठिया एवं शांति दीवान नामक दो महिलाओं ने मंगलवार को पत्रकार भवन आकर पत्रवार्ता लेते हुए बताया कि हमारे पिता स्व. मंगलराम दीवान की मृत्यु 16 नवं
बर को हुई जिनके तीज नहावन पर हम दोनों बहनें घाट पर गईं थीं तो वहां पर हमारी सौतेली मां रजो बाई दीवान के रिश्तेदार हम पर लगातार ताने मार रहे थे।

यह भी पढ़ें

किलर पॉइंट बनी भिलाई की सड़कें… रोजाना हो रहे हादसे, 200 से अधिक लोगों ने गंवाई जान




हम वापस घाट से घर पहुंचकर उन लोगों से बोले कि ऐसे दुख के समय भी तुम लोग हमें ताना मार रहे हो यह बताओ हम लोग दशगात्र में आएं कि नहीं इतना बोलते ही मनीराम, केलाराम, पंचूराम दीवान आदि 6-7 लोगों ने मेरी दीदी सुकमी के उपर हमला बोल दिया। बुरी तरह से मारपीट करने लगे। मैंने 112 को फोन लगाया तो मेरा फोन छीनकर मेरा बाल खींचकर मुझे भी बुरी तरह से मारा। 112 की पुलिस टीम आई उन्होंने भी कोई विशेष सहयोग नहीं किया। हमने भानपुरी थाने में आवेदन दिया कि मारपीट में सात लोग शामिल थे तो पुलिस वालों ने दो-तीन लोगों का ही नाम एफआईआर में लिखा है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : कांग्रेस के कार्यकर्ता कैद EVM को दे रहे पहरा, कैंडी क्रश खेलकर बिता रहे समय



हमारा डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया गया है, लेकिन एक्सरे मशीन खराब होने की वजह से दो-तीन दिन से हम भटक रहे हैं। भानपुरी थानेदार चंद्रशेखर श्रीवास से इस मामले में जानकारी मांगी तो उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज की गई है उनका मोबाइल उन्हें वापस मिल जाएगा। हमने एफआईआर में चार लोगों का नाम लिखा है बयान के बाद और आरोपी होंगे तो उनके नाम भी जुड़ जाएंगे। इस मामले में मारपीट, धमकी की धाराएं लगाई गई हैं। पीड़ीत महिलाओं का एक्सरे करवाकर डॉक्टरी मुलाहिजा जल्द करवा लिया जाएगा। मामले को हमने गंभीरता से लिया है।

Hindi News / Jagdalpur / मेरा बाल खींचकर मुझे बहुत मारा… दो बहनों के साथ 7 लोगों ने की मारपीट, FIR दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो