scriptसीएम आज-कल जगदलपुर और दंतेवाड़ा में, जानिए क्या है उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम | CM today in Jagdalpur and Dantewada, know what is his minute to minut | Patrika News
जगदलपुर

सीएम आज-कल जगदलपुर और दंतेवाड़ा में, जानिए क्या है उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

26 जनवरी को लालबाग में लेंगे परेड की सलामी

जगदलपुरJan 24, 2022 / 11:27 pm

Akash Mishra

cm bhupesh baghel

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को दंतेवाड़ा और जगदलपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे दंतेवाड़ा जिले के ग्राम छिंदनार (बारसूर) पहुँचेंगे और वहां छिंदनार ब्रिज सहित विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपूजन में शामिल होंगे। दोपहर 12.50 बजे जगदलपुर जिले के बालीकोंटा पहुँचेंगे और वहां अमृत मिशन योजना के अंतर्गत निर्मित सिवरेज प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
जगदलपुर। इसके बाद दोपहर 2.10 बजे धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में विभिन्न विकास कार्यो का अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.15 बजे बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम 6.10 बजे दलपत सागर जाएंगे और वहां नवीनीकृत समुंद चैक का लोकार्पण और विभिन्न विकास कार्यो के लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शाम 6.45 बजे जगदलपुर के सिटी ग्राउंड के प्रबंधन एवं संचालन हेतु प्रगतिरत कार्यो के साथ ही 36 क्वार्टस व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स सह आवासीय योजना का अवलोकन करेंगे।
महापौर ने लिया तैयारियों का जायजा
नगर पालिक निगम के विभिन्न विकास कार्यों का 25 व 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। सोमवार को महापौर सफीरा साहू ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए। महापौर सफीरा साहू ने बालीकोन्टा में प्रदेश का पहला पूर्ण सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण संबंधित कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही दलपत सागर,टाऊन क्लब व सिटी ग्राउंड की भी तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव,पार्षद ललिता राव,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता एके दत्ता, एसबी शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
109 करोड़ रुपए के कामों की देंगे सौगात
गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंच रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तरवासियों को लगभग 109 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान बालीकोंटा में स्थित अमृत मिशन योजनातंर्गत निर्मित सिवरेज मास्टर प्लांट का लोकार्पण करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री 41 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक के 21 कार्यों का लोकार्पण और 68 करोड़ 10 लाख रुपए से अधिक के 8 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।

Hindi News / Jagdalpur / सीएम आज-कल जगदलपुर और दंतेवाड़ा में, जानिए क्या है उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो