नगर पालिक निगम के विभिन्न विकास कार्यों का 25 व 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा लोकार्पण व भूमिपूजन किया जाएगा। सोमवार को महापौर सफीरा साहू ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और व्यवस्था के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए। महापौर सफीरा साहू ने बालीकोन्टा में प्रदेश का पहला पूर्ण सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लोकार्पण संबंधित कार्यो का निरीक्षण किया। साथ ही दलपत सागर,टाऊन क्लब व सिटी ग्राउंड की भी तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी सभापति यशवर्धन राव,पार्षद ललिता राव,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल, कार्यपालन अभियंता एके दत्ता, एसबी शर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
गणतंत्र दिवस में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंच रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तरवासियों को लगभग 109 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय बस्तर प्रवास के दौरान बालीकोंटा में स्थित अमृत मिशन योजनातंर्गत निर्मित सिवरेज मास्टर प्लांट का लोकार्पण करेंगे और विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री 41 करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक के 21 कार्यों का लोकार्पण और 68 करोड़ 10 लाख रुपए से अधिक के 8 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे।