ऐसा क्या हुआ की CPI के नेता कहने लगे, कांग्रेस सरकार की सच्चाई आई सामने
जांच समिति में रामाश्रय सिंह, यशवद्र्धन राव, लक्ष्मी कश्यप, राधा बघेल, सुषमा सुता, राधिका यादव, सुषमा कश्यप व निगम के ईई दत्ता, सब इंजीनियर मुगल साहू मौजूद थे। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री व मदर टेरेसा वार्ड के पार्षद ने बताया कि नगर निगम की सामान्य सभा मे आज से डेढ़ वर्ष पूर्व निगम द्वारा बनाये लगभग 3600 शौचालय के निर्माण में हुई भारी भ्रष्टाचार के मामले को उठाया था।
Bhima Mandavi Murder Case: श्यामगिरी घटना का होगा पर्दाफाश, अधिकारी ने आयोग को सौंपी जांच रिपोर्ट
जांच समिति ने रमैया वार्ड, शिव मंदिर वार्ड, भैरम देव वार्ड, वीर सावरकर वार्ड, लालबहादुर शास्त्री वार्ड, अब्दुल कलाम वार्ड, गुरु घासीदास वार्ड, संतोषी वार्ड, बलिराम कश्यप वार्ड व मदर टेरेसा वार्ड में बने शौचालयों का निरक्षण किया। जांच में सभी जगह अनियमितता पाई गई भ्रस्टाचार किया गया है। पार्षदों ने महापौर से मांग की है शीघ्र ही दोषियो पर कठोर कार्रवाई की जाए।