Deputy CM Arun Sao : मंत्रालय जाने से पहले उपमुख्यमंत्री अरुण साव पहुंचे राम मंदिर, दर्शन कर लिया आशीर्वाद, देखिए photos
Explore Bastar : दंतेवाड़ा जिले में हांदावाड़ा जल प्रपात तक की ट्रैकिंग, बीजापुर में नंबी तक की रोमांचक यात्रा और केशकाल में टाटामारी का सौंदर्य इसी वजह से निखरा है क्योंकि अब बस्तर में टूरिज्म का ट्रेंड बदला है। देश के बाकी हिस्सों की तरह अब टूरिज्म को नया रूप देने की कोशिश की जा रही है। (BastarAdventures) वन विभाग के एक अफसर बताते हैं कि बस्तर संभाग के पारंपरिक पर्यटन केंद्रों के अलावा जहां भी नया काम या नई थीम दिख रही है उसे लेकर पहले एक कार्य योजना बनाई गई फिर सिलसिलेवार तरीके से उस पर काम किया गया।
स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर! स्कूलों में विद्यार्थियों को मिली ये बड़ी सुविधा, अब ऐसे भी भर सकेंगे फीस…
जिले में पर्यटक बस जैसी सुविधा की दरकारबस्तर जिले में पर्यटन को लेकर कई नवाचार हुए हैं, लेकिन यहां पर्यटकों को बस्तर जिले के पर्यटन केंद्रों तक ले जाने के लिए बंद पड़ी पर्यटक बस सुविधा को दोबारा शुरू नहीं किया जा रहा है। पूर्व में यह सेवा शुरू की गई तो इससे बस्तर के बेरोजगार युवाओं को भी जोड़ा गया था।
चित्रकोट में बोटिंग का एडवेंचर और नेचर ट्रेल लुभा रहाचित्रकोट जल प्रपात पर जब इंद्रावती की धार नीचे गिरती है तो इसे उपर से देखकर हर कोई रोमांचित हो उठता है। यही रोमांच प्रपात के नीचे आकर और बढ़ जाता है। प्रपात के नीचे पर्यटन समिति के माध्यम से हर दिन सैकड़ों लोग बोटिंग करते हुए प्रपात के करीब तक पहुंचते हैं। यह पर्यटकों के लिए काफी रोमांचक होता है। इसके अलावा यहां पर बनाए गए नेचर ट्रेल से नीचे की ओर आना भी पर्यटकों को लुभा रहा है। बदलाव की वजह से बढ़ रहे पर्यटकबीते कुछ वर्षों में यह देखने में आ रहा था कि बस्तर आने वाले बाहरी पर्यटकों की संख्या दिनोंदिन कम हो रही थी।