scriptCG Tourism : कुदरत ने जी भर के लुटाई है सुंदरता.. छत्तीसगढ़ के इस एडवेंचर का लुफ्त उठाने फ्रांस, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड से आ रहे लोग | CG Tourism : kanger valley Nature Attracted foreign tourist | Patrika News
जगदलपुर

CG Tourism : कुदरत ने जी भर के लुटाई है सुंदरता.. छत्तीसगढ़ के इस एडवेंचर का लुफ्त उठाने फ्रांस, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड से आ रहे लोग

CG Tourism Place : यह सीजन बस्तर को जानने और समझने का सबसे उपयुक्त समय होता है। यहां के जैव विविधताओं से भरे घने जंगल, ऊंची नीची घाटी और विशालकाय साल के जंगल पर्यटकों को भाती है। इन दिनों बस्तर में फ्रांस, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और ब्रिटेन जैसे देशों के पर्यटक स्टे होम में डेरा डाले यहां की संस्कृति और प्रकृति का आनंद उठा रहे हैं।

जगदलपुरDec 07, 2023 / 02:11 pm

Kanakdurga jha

kanger_valley.jpg
Chhattisgarh Best Tourism Place : बस्तर में इन दिनों आदिवासी खेती किसानी से निवृत्त हो चुके हैं। वह अब मेला मंडई और जात्रा की तैयारी में जुट गये हैं। ऐसे में बस्तरिया संस्कृति और यहां की लुभावने प्रकृति को करीब से देखने और जानने की ललक में विदेशी सैलानियों का दल पहुंचने लगा है। यह सीजन बस्तर को जानने और समझने का सबसे उपयुक्त समय होता है। यहां के जैव विविधताओं से भरे घने जंगल, ऊंची नीची घाटी और विशालकाय साल के जंगल पर्यटकों को भाती है। इसके अलावा बस्तर की आदिम संस्कृति और जीवन शैली से खासे प्रभावित दिखाई देते हैं। यही वजह है कि इन दिनों बस्तर में फ्रांस, आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और ब्रिटेन जैसे देशों के पर्यटक स्टे होम में डेरा डाले यहां की संस्कृति और प्रकृति का आनंद उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

आवास खाली करो, नए विधायक आने वाले हैं… 50 से अधिक पूर्व विधायकों को जारी हुआ नोटिस



जंगल व जंगली जंतुओं के साथ सह अस्तित्व करता है प्रभावित: बस्तरिया संस्कृति को लेकर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली व रूस के कई टीम हाल ही में बस्तर पहुंचे इनमें फ्रांस से आए क्लेयर और उनकी माता फ्रेडरिक ने बताया कि उसे यहां की आदिवासियों द्वारा जंगल और जंगली जीव जंतुओं के साथ रह कर सह अस्तित्व के साथ रहन सहन खासा प्रभावित करता है। बस्तर की कल्चर, खानपान, रहन सहन, रीति रिवाज अदभुत है। यहां पर हर मौसम में खानपान का अपना अलग ही महत्व हो जो इन्हें सबसे अलग बनाता है।
यह भी पढ़ें

Weather Alert : अगले 24 घंटे में वज्रपात के साथ होगी धुआंधार बारिश.. IMD ने बस्तर समेत कई इलाकों में अलर्ट किया जारी



होम स्टे की कमाई से कुपोषित बच्चों की मदद

बस्तर में स्टे होम की शुरूआत करने वाले शकील रिजवी व उनके टीम के द्वारा बस्तर ज़िले के छोटेकवाली, चिलकुटी, गुड़ियापदर, मिलकुलवाड़ा, पुसपाल, व नेशनल पार्क में होमस्टे चलाया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त कोंडागाँव, नारायणपुर, केशकाल, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा में भी होमस्टे संचालित हैं, जहां देशी एवं विदेशी पर्यटक ग्राम स्तर की इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। शकील रिजवी ने बताया कि पर्यटन व्यवसाय से हुए कमाई का लगभग 20 प्रतिशत आय को कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य व उनके उचित देखभाल के लिए किया जाता है। टीम का उद्देश्य बस्तर को कुपोषण से मुक्त करना है।
होम स्टे संचालित करने वाले शकील रिजवी के मुताबिक बस्तर में देश विदेश से आने वाले अधिकांश पर्यटकों को यहां के पारंपरिक सिरहा गुनिया और मौसमी खानपान सबसे अधिक प्रभावित करता है। इसके अलावा बस्तर का नैसर्गकि सौंदर्य, संस्कृति, कला, नृत्य और जीवन शैली खूब पसंद कर रहे हैं। यहां अधिकांश विदेशी पर्यटक बस्तर के आदिवासियों के साथ घुल मिलकर यहां की जीवन शैली को अपनाने की कोशिश में रहते हैं।
बस्तर के भीतरी इलाके के गांवों में इन दिनों स्टे होम की व्यवस्था से प्रवासी विदेशियों को बस्तर को करीब से जानने और देखने में मदद मिल रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने प्रशासन और राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन की संयुक्त प्रयास से गांवों में स्टे होम व्यवस्था बढ़ी है। गांवों में घने जंगलों के बीच बने आदिवासी संस्कृति के अनुसार बने झोपड़ियां विदेशियों को आकर्षति कर रहीं है। स्टे होम कर देशी-विदेशी पर्यटक यहां के आदिवासी कला व संस्कृति को जानने व समझने के शौकीन विदेशी व देशी सैलानी आदिवासी जीवन शैली को बहुत करीब से देख व समझ रहे हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG Tourism : कुदरत ने जी भर के लुटाई है सुंदरता.. छत्तीसगढ़ के इस एडवेंचर का लुफ्त उठाने फ्रांस, आस्ट्रेलिया और नीदरलैंड से आ रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो