आवास खाली करो, नए विधायक आने वाले हैं… 50 से अधिक पूर्व विधायकों को जारी हुआ नोटिस
जंगल व जंगली जंतुओं के साथ सह अस्तित्व करता है प्रभावित: बस्तरिया संस्कृति को लेकर ब्रिटेन, फ्रांस, इटली व रूस के कई टीम हाल ही में बस्तर पहुंचे इनमें फ्रांस से आए क्लेयर और उनकी माता फ्रेडरिक ने बताया कि उसे यहां की आदिवासियों द्वारा जंगल और जंगली जीव जंतुओं के साथ रह कर सह अस्तित्व के साथ रहन सहन खासा प्रभावित करता है। बस्तर की कल्चर, खानपान, रहन सहन, रीति रिवाज अदभुत है। यहां पर हर मौसम में खानपान का अपना अलग ही महत्व हो जो इन्हें सबसे अलग बनाता है।
Weather Alert : अगले 24 घंटे में वज्रपात के साथ होगी धुआंधार बारिश.. IMD ने बस्तर समेत कई इलाकों में अलर्ट किया जारी
होम स्टे की कमाई से कुपोषित बच्चों की मदद बस्तर में स्टे होम की शुरूआत करने वाले शकील रिजवी व उनके टीम के द्वारा बस्तर ज़िले के छोटेकवाली, चिलकुटी, गुड़ियापदर, मिलकुलवाड़ा, पुसपाल, व नेशनल पार्क में होमस्टे चलाया जा रहा हैं। इसके अतिरिक्त कोंडागाँव, नारायणपुर, केशकाल, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा में भी होमस्टे संचालित हैं, जहां देशी एवं विदेशी पर्यटक ग्राम स्तर की इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। शकील रिजवी ने बताया कि पर्यटन व्यवसाय से हुए कमाई का लगभग 20 प्रतिशत आय को कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य व उनके उचित देखभाल के लिए किया जाता है। टीम का उद्देश्य बस्तर को कुपोषण से मुक्त करना है।