CG Police: यहां चलाया जा रहा अभियान
CG Police News:
शहर में वन वे के हटाने के बाद यातायात पुलिस ने शहर में यातायात नियंत्रण के लिए दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। इस अभियान के तहत मोटर साइकिल पर तीन सवारी, बिना हेलमेट और बिना साइलेंसर बुलेट चलाने वाले वाहन चालकों की धरपकड़ की जा रही है।
24 से ज्यादा लोगों के खिलाफ की गई चालानी कार्रवाई
इस अभियान के तहत आज स्टेट बैंक चौराहा में यातायात नियमों को तोड़ने वाले लगभग दो दर्जन से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इस दौरान मोटर साइकिल चालकों में दहशत देखी गई और कई चालक पुलिस की पकड़ से बचने तेज गति से वाहन निकालते देखे गये। अभियान में पुलिस जवानों को भी नहीं बख्शा गया और बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चला रहे पुलिस जवानों के खिलाफ चालानी कार्रवाई (CG Police) की गई।
यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया ने कहा कि आने वाले समय में यह अभियान और तेज किया जायेगा। साथ ही हाइवे में चल रहे चार पहिया वाहन चालकों को भी पकड़ा जायेगा।