CG News: प्लेन्थ बीम निर्माण करने में आ रही है बाधा
हाउसिंग बोर्ड 26 करोड़ रुपए की लागत से यहां 2 और 3 बीएचके बना रहा है। दरअसल
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी जिस जगह पर बन रही है, उसके नीचे से इंद्रावती के पानी को फिल्टर प्लांट तक पहुंचाने वाले ढाई फिट चौड़ी पाइप लाइन गई थी। जिसके कारण बिल्डिंग का प्लेन्थ बीम निर्माण करने में बाधा आ रही थी।
पूर्व में काम करते वक्त पाइप लाइन फूट भी गई थी। इसके बाद बोर्ड ने 48 लाख रुपए निगम को पाइप लाइन शिफ्टिंग के लिए दिए थे, लेकिन निगम ने यह कहते हुए इस काम से हाथ खींच लिया कि प्रोजेक्ट जिसका है वही पाइप लाइन का काम करे। साथ ही रुपए भी वापस लौटा दिया गया।
इस दरमियान लंबे अवधि के लिए निर्माण ठप्प रहा। जिसके बाद हाउसिंग बोर्ड को यह काम बिल्डिंग कांट्रेक्टर को सौंपना पड़ा। कांट्रेक्टर ने पाइप लाइन को सफलता पूर्वक बिल्डिंग के नीचे से शिफ्ट कर दूसरे लाइन से पहुंचाया और अब बिल्डिंग का निर्माण युद्ध स्तर पर शुरु किया गया है।
फ्लैट के लिए 36 क्वार्टर को कर दिया था ध्वस्त
नई कालोनी बनाने के लिए आनन-फानन में हाउसिंग बोर्ड ने 36 क्वार्टर के सभी मकानों को ध्वस्त कर दिया था, परंतु उसके बाद आज तक केवल नींव ही तैयार कर सकी है। इसके चलते लोग हाउसिंग बोर्ड कालोनी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं। काम को गति नहीं मिलने की वजह से प्रोजेक्ट फंसा हुआ है।
हाउसिंग बोर्ड, कार्यपालन अभियंता सीके ठाकुर: पाइप लाइन शिफ्टिंग नहीं होने के चलते लंबे अवधि तक काम बाधित था, परंतु अब बिल्डिंग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। बिल्डिंग कांट्रेक्टर शंकर गुप्ता: सफलता पूर्वक पाइप लाइन को निर्माणधीन बिल्डिंग के नीचे से शिफ्ट किया जा चुका है, इसके बाद निर्माण कार्य में युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा।
तीन ब्लाक में 2 बीएचके और 3 बीएचके फ्लैट का हाऊसिंग बोर्ड कर रहा निर्माण 26 करोड़ की बिल्डिंग में 35 से 44 लाख रुपए तक एक लैट की है कीमत लाखों रुपए में बुक हुए हैं फ्लैट, अब पूरा होगा आशियाने का सपना
तीन बिल्डिंग किए जाएंगे तैयार
CG News: बोर्ड से मिली जानकारी के अनुसार इस पूरे प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत अभी 26 करोड़ रुपए है। यहां पर ए, बी और सी ब्लाक की तीन बिल्डिंग तैयार किए जाएंगे। जिसमें कुल 123 फ्लैट बनाए जा रहे हैं। 2- बीएचके के फ्लैट की कीमत 35 लाख और 3- बीएचके की कीमत 45 लाख रुपए तय की गई है। 3- बीएचके के सभी 40 फ्लैट बुक किए जा चुके हैं। वहीं ए ब्लाक के 35 और सी ब्लाक के 48 फ्लैट के लिए के लिए बुकिंग अभी शेष है।