CG News: राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी
कृषि उपज मंडी से
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के बैनर तले रैली चांदनी चौक से होकर मेन रोड़ होते हुए घेराव करने के लिए निकली थी। पदाधिकारियों ने सरकार से ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण बहाल करने की मांग करते हुए कहा कि आंदोलन और तेज किया जाएगा।
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द से जल्द ओबीसी वर्ग के लिए 27% आरक्षण बहाल नहीं किया गया तो समाज और उग्र आंदोलन करेगा। (chhattisgarh news) आने वाले समय में राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। प्रदर्शन के दौरान समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं संभागभर से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आरक्षण में कटौती से उपजा आक्रोश
सर्व पिछड़ा वर्ग समाज के बस्तर संभागीय अध्यक्ष तरुण सिंह धाकड़ ने बताया कि भाजपा सरकार ने वर्ष 2025 में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में ओबीसी वर्ग के लिए तय 27% आरक्षण में कटौती कर दी है। इससे समाज में भारी आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह निर्णय अन्य पिछड़ा वर्ग के हक पर सीधा कुठाराघात है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। रैली, धरना फिर ज्ञापन
सुबह से ही बस्तर संभाग के सातों जिलों से समाज के लोग जगदलपुर के कृषि मंडी प्रांगण में जुटने लगे। यहां एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन के बाद रैली निकाली गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए भाजपा नेताओं के निवास तक पहुंची। वहां प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की व सरकार से तत्काल आरक्षण बहाल करने की मांग की। बाद में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस ने मांग पर दिया समर्थन
CG News:
बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी ने त्रिस्तरीय पंचायत आरक्षण शून्य करने के विरोध में छ्ग सर्व पिछड़ा वर्ग समाज द्वारा आयोजित जगदलपुर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण देव के निवास का घेराव में अपना समर्थन दिया। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता निवास घेराव में शामिल हुए। इस दौरान लता निषाद, कोमल सेना,यूंका उपाध्यक्ष संदीप दास, मिडिया प्रभारी शादाब अहमद, एनएसयूआई अध्यक्ष शहर विशाल खंबारी, पंकज केवट, मुरेंद्र साहू, खीरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।