scriptCG Naxal News: दो-दो लाख रुपए ईनामी 1 महिला सहित 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कहा- भटक गए थे… | CG Naxal News: Two naxalites including a woman carrying a reward of Rs 2 lakh each surrendered, saying they had gone astray. | Patrika News
जगदलपुर

CG Naxal News: दो-दो लाख रुपए ईनामी 1 महिला सहित 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कहा- भटक गए थे…

CG Naxal news: बस्तर में अब धीरे-धीरे नक्सलियों का खात्मा हो रहा है। कोई जीवन की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए सरेंडर कर रहे हैं तो कोई मुठभेड़ में जान गंवा रहे हैं..

जगदलपुरAug 07, 2024 / 01:48 pm

चंदू निर्मलकर

CG Naxal surrnder news
CG Naxal News: एक महिला सहित दो नक्सलियों ने पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण दोनों नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपए का शासन द्वारा इनाम घोषित था। वहीं आत्म समर्पित दोनों नक़्सली नक्सल संगठन में कई वर्षों से सक्रिय थे, जो कई नक्सलवार में शामिल थे।
CG Naxal News: आत्मा समर्पित नक्सली प्लाटून नं. 02 पार्टी सदस्य केबी डिवीजन भोरमदेव एरिया दो लाख की ईनामी महिला उर्मिला उर्फ सोमड़ी मड़कम पिता स्व हांदा पति दिनेश उर्फ लक्ष्मण 24 वर्ष निवासी पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा एवं केकेबीएन डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 01 का पार्टी सदस्य दो लाख की ईनामी मड़कम सोना पिता मासा 36 वर्ष निवासी पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा के द्वारा मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में सीआरपीएफ कमाण्डेन्ट हरविन्दर सिंह, सीआरपीएफ 241 वाहिनी द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार, एएसपी नक्सल ऑप्स निखिल राखेचा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।
यह भी पढ़ें

CG Naxal News: इलाज के लिए जा रहे DVCM कमांडर व ग्रामीण को जवानों ने किया गिरफ्तार, प्रेस नोट जारी कर नक्सलियों ने पुलिस पर लगाया आरोप

दोनों माओवादियों को आत्मसमर्पित हेतु प्रोत्साहित कराने में 241 वाहिनी सीआरपीएफ सूचना शाखा एवं आरएफटी सीआरपीएफ सुकमा का विशेष प्रयास रहा है। उक्त आत्मसमर्पित माओवादियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये प्रदान किया गया।दोनों आत्मसमर्पित माओवादियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किया गया।

Hindi News / Jagdalpur / CG Naxal News: दो-दो लाख रुपए ईनामी 1 महिला सहित 2 नक्सलियों ने किया सरेंडर, कहा- भटक गए थे…

ट्रेंडिंग वीडियो