CG Naxal News: जताया पुलिस कैंप का विरोध
CG Naxal News Update: नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने मंगलवार को एक बयान जारी कर 26 को बीजापुर, सुकमा व दंतेवाड़ा में बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों ने यह आह्वान 10 मई को पीडिया में हुए पुलिस मुठभेड़ में मारे गए निर्दोष ग्रामीणों के विरोध में किया है। दो पन्नों के जारी बयान में उन्होंने मारे गए लोगों के नाम व पते जाहिर किए हैं। उन्होंने कहा कि वे नए पुलिस कैंप खोले जाने के विरोध में हैं। CG Naxal Attack: पुलिस की जारी है कार्रवाई
दंतेवाड़ा और सुकमा पुलिस ने मंगलवार को एक इनामी सहित 12 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, इनमें सुकमा से 10 व दंतेवाड़ा से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी पर कई संगीन वारदात में शामिल होने का आरोप पुलिस ने लगाया हे।
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला बल, डीआरजी
सुकमा एवं कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आस-पास रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दुलेड़ के पास जंगल में सादे वेश-भूषा धारण किए हुए कुछ संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने 10 व्यक्तियों को पकड़ा।