scriptCG Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ताश के पत्तों पर दांव लगाते रंगे हाथों पकड़े गए 16 जुआरी, नगदी भी बरामद.. | CG Crime News: 16 gamblers arrested while betting on cards | Patrika News
जगदलपुर

CG Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ताश के पत्तों पर दांव लगाते रंगे हाथों पकड़े गए 16 जुआरी, नगदी भी बरामद..

CG Crime News: शहरों में जुआ सट्टों का खेल लगातार बढ़ रहा है। पुलिस भी इन अपराधियों पर लगातार नकेल कस रही है। बता दें पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ी।

जगदलपुरAug 25, 2024 / 01:46 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Crime News
CG Crime News: कागजों में बाजीगरी केवल विभागीय स्तर पर ही नहीं होती बल्कि पुलिस भी अपराधियों के साथ इसे दिखाने में चूक नहीं करती है। अब कोतवाली पुलिस की उस बड़ी कार्रवाई पर क्या कहा जाए जिसमें वह बता रही है कि शहर के बीचों बीच तीन स्थानों पर चल रही जुआ फड़ से उसने 16 जुआरियों (Gambler arrested) को पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिनसे 12,500 रुपए बरामद किए। जुआरियों की संख्या के हिसाब से रुपयों की बरामदगी शंका उत्पन्न कर रही है।

CG Crime News: जुआरी ऐसे लगाते थे दांव

पुलिस द्वारा जारी किए गए प्रेसनोट में कहा गया है कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कुम्हारपारा के मां भवानी चौक कोसा सेंटर के पीछे समेत तीन स्थलों पर जुआ का फड़ सजा हुआ है। यहां पर ताश के पत्तों से हार जीत की बाजी लगाई जा रही है। यहां छापामार कार्रवाई के बाद 16 जुआरियों ताश के पत्तों पर दांव लगाते समय (CG Crime News) गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें

CG Online Fraud: महिला आईटी इंजीनियर के उड़े होश, देखते ही देखते हो गई 88 लाख की ठगी

रंगे हाथों पकड़े गए ये आरोपी

CG Crime News: इन जगहों पर 16 जुआरी जुआ खेलते (Gambler arrested) रंगे हाथ पकड़े गये जिनके फड़ एवं तलाशी लेने पर 12,500 रूपए नगद बरामद हुए। शक्ति बघेल, राजू कश्यप, दीपक बाथम, किशोर दास, रियाज खान, गोपाल यादव, रामनारायण बघेल, नरेश कश्यप, पी बालकृष्ण, अनंत कुमार बघेल, जसबीर सिंह सभी कुम्हारपारा, रामप्रसाद नाग धरमपुरा, आकाश सागर बैलाबाजार, राहुल नायडू महावीर नगर, धीरज कुमार नयापारा के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 03 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी (CG Crime News) कार्यवाही किया गया है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

9 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार

बैंक में फर्जी तरीके से राशि आहरित करने वाले बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है। ऑडिट के दौरान पता चला कि दो महीने में बैंक से 9,50,000 की राशि धोखाधड़ी कर निकाला गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

पूरे 32 जामताड़ा…देश के 8 राज्य बने साइबर क्राइम का गढ़

छत्तीसगढ़ के साथ ही देशभर में पिछले कुछ सालों में साइबर अपराध के प्रकरण तेजी के साथ बढ़े हैं। शुरुआत में झारखंड के जामताडा़ जिले में ठगी करने वाला गिरोह चल रहा था। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Jagdalpur / CG Crime News: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ताश के पत्तों पर दांव लगाते रंगे हाथों पकड़े गए 16 जुआरी, नगदी भी बरामद..

ट्रेंडिंग वीडियो