scriptरिश्तों का किया कत्ल, सगे भाई ने आग की लकड़ी से मार-मारकर उतारा मौत के घाट, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश | brother killed elder brother in jagdalpur, crime news | Patrika News
जगदलपुर

रिश्तों का किया कत्ल, सगे भाई ने आग की लकड़ी से मार-मारकर उतारा मौत के घाट, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Jagdalpur Crime News : दरभा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पखनार के डोंगरीपारा में जादू टोना के शक में छोटा भाई ने बड़े भाई को आग लुठी एवं डण्डा से प्रहार कर हत्या कर दी।

जगदलपुरJul 18, 2023 / 03:14 pm

Kanakdurga jha

रिश्तों का किया कत्ल, सगे भाई ने आग की लकड़ी से मार-मारकर उतारा मौत के घाट, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

रिश्तों का किया कत्ल, सगे भाई ने आग की लकड़ी से मार-मारकर उतारा मौत के घाट, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Jagdalpur Crime News : दरभा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी पखनार के डोंगरीपारा में जादू टोना के शक में छोटा भाई ने बड़े भाई को आग लुठी एवं डण्डा से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई के रात तकरीबन 8 बजे मृतक हिड़मा मरकाम अपने छोटे भाई आयतू मरकाम के साथ घर के बहार परछी पर बैठकर शराब पी रहे थे। जहां हिड़मा और उनके बच्चे पत्नी घर के अंदर सो रहे थे।
Jagdalpur Crime News : बताया जा रहा है कि एक महीना पहले आरोपी आयतू मरकाम के बेटे ने पुलिया के नीचे गिरने से पैर टूट गया था,और वह जल्दी ठीक नहीं हो पा रहा था, जिससे कि आरोपी का बेटा जल्द ठीक नहीं होने पर आरोपी को लगा कि बड़े भाई हिड़मा मरकाम ने जादू टोना किया है। तब उनके बेटे का पैर ठीक नहीं हो रहा है।
यह भी पढ़ें

Today Tomato Price : हाय रे महंगाई ! 200 के पार टमाटर का भाव, आगे भी बढ़ेंगे दाम, नही मिलेगी राहत

Jagdalpur Crime News : पुलिस का कहना है कि इसी बात को लेकर आरोपी ने मौका पाकर घर के परछी में आग जलती हुई लुठी एवं डण्डा को उठाया और अपने ही बड़े भाई के कनपटी में मार दी। (cg murder case) प्रहार के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

बाढ़ में फंसी तीन गर्भवतियों के लिए नगर सैनिक बने फरिश्ते, जान जोखिम में डालकर टीम ने नदी तट पर करवाया सुरक्षित प्रसव

Jagdalpur Crime News : घटना की सूचना पश्चात घटना स्थल पहुंच कर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर घटना की जांच की। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत अपराध कायम किया गया। (cg crime news) विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में केशरी साहू, शिशुपाल सिन्हा, पियुष बघेल, संजय रजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Hindi News / Jagdalpur / रिश्तों का किया कत्ल, सगे भाई ने आग की लकड़ी से मार-मारकर उतारा मौत के घाट, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

ट्रेंडिंग वीडियो