Jagdalpur Crime News : बताया जा रहा है कि एक महीना पहले आरोपी आयतू मरकाम के बेटे ने पुलिया के नीचे गिरने से पैर टूट गया था,और वह जल्दी ठीक नहीं हो पा रहा था, जिससे कि आरोपी का बेटा जल्द ठीक नहीं होने पर आरोपी को लगा कि बड़े भाई हिड़मा मरकाम ने जादू टोना किया है। तब उनके बेटे का पैर ठीक नहीं हो रहा है।
Jagdalpur Crime News : पुलिस का कहना है कि इसी बात को लेकर आरोपी ने मौका पाकर घर के परछी में आग जलती हुई लुठी एवं डण्डा को उठाया और अपने ही बड़े भाई के कनपटी में मार दी। (cg murder case) प्रहार के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए।
Jagdalpur Crime News : घटना की सूचना पश्चात घटना स्थल पहुंच कर पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा तैयार कर घटना की जांच की। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 302 के तहत अपराध कायम किया गया। (cg crime news) विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस कार्यवाही में केशरी साहू, शिशुपाल सिन्हा, पियुष बघेल, संजय रजावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।