scriptGanesh Chaturthi 2024: 7 सितबर को ब्रह्म योग, सिद्धि विनायक श्रीगणेश भक्तों को दिलाएगा आर्थिक सुख, देखें पूजा मुहूर्त | Brahma Yoga on 7th September, Siddhi Vinayak Shri Ganesh will bring financial happiness to the devotees, see Puja Muhurta | Patrika News
जगदलपुर

Ganesh Chaturthi 2024: 7 सितबर को ब्रह्म योग, सिद्धि विनायक श्रीगणेश भक्तों को दिलाएगा आर्थिक सुख, देखें पूजा मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2024: रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की स्थापना 7 सितंबर को कई शुभ योग में होगी। 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11:03 बजे से दोपहर 01:34 बजे तक है। वही गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर में पूजा होगी और रात के समय में चंद्रमा का दर्शन नहीं होगा।

जगदलपुरSep 02, 2024 / 02:34 pm

Shradha Jaiswal

ganesh chaturthi 2024
Ganesh Chaturthi 2024: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में गणेश चतुर्थी की तयारी बड़े ही जोरो शोरो से चल रही है। रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश की स्थापना 7 सितंबर को कई शुभ योग में होगी। प्रतिवर्ष भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश उत्सव सिद्धि विनायक गणेश के जन्म उत्सव के रूप में मनाया जाता है। सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व है।
ganesh chaturthi 2024
Ganesh Chaturthi 2024: इस उत्सव को 10 दिनों तक मनाया जाता है और 11वें दिन अगले बरस तू जल्दी आ के भाव के साथ विदाई दी जाती है। महाराष्ट्र और गुजरात समेत देशभर में गणेशोत्सव का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।मान्यताओं के मुताबिक भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख एवं संकट दूर हो जाते हैं। गणेश चतुर्थी पर शुभ योग: ज्योतिष के मुताबिक इस वर्ष गणेश चतुर्थी पर दुर्लभ ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है। यह योग का संयोग दिन भर रहने वाला है। इसके समापन के बाद इंद्र योग का संयोग बन रहा है।
यह भी पढ़ें

Ganesh Chaturthi 2024: 5 स्वादिष्ट शुध्द देशी घी में बने बेसन (Gram flour) के पकवान , जानिए बनाने की विधि

Ganesh Chaturthi 2024: भद्रावास का शुभ संयोग

ज्योतिष दिनेश दास ने बताया कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 7 सितंबर को सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर भद्रावास योग का निर्माण हो रहा है जो संध्याकाल में 5 बजकर 37 मिनट पर समाप्त होगी। इस काल में भद्रा पाताल लोक में रहेंगी। सनातन शास्त्रों के मुताबिक भद्रा के पाताल में रहने के दौरान पृथ्वी पर सभी जीवों का कल्याण होता है। इस शुभ योग में भगवान गणेश की पूजा करने से जीवन में व्याप्त दुख एवं कष्ट दूर होते हैं।
ganesh chaturthi 2024

गणेश चतुर्थी पर पूजा मुहूर्त

7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा का शुभ मुहूर्त दिन में 11:03 बजे से दोपहर 01:34 बजे तक है। गणेश चतुर्थी के दिन दोपहर में पूजा होगी और रात के समय में चंद्रमा का दर्शन नहीं होगा। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन चांद देखने से झूठा कलंक लगता है।
ganesh chaturthi 2024

Hindi News/ Jagdalpur / Ganesh Chaturthi 2024: 7 सितबर को ब्रह्म योग, सिद्धि विनायक श्रीगणेश भक्तों को दिलाएगा आर्थिक सुख, देखें पूजा मुहूर्त

ट्रेंडिंग वीडियो