bell-icon-header
जगदलपुर

पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी का खास कार्यक्रम, बताया आपातकाल के काले अध्याय का सच

CG jagdalpur News : केंद्र सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को स्थानीय रोटरी भवन में बस्तर लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया।

जगदलपुरJun 26, 2023 / 07:02 pm

चंदू निर्मलकर

प्रधानमंत्री के 9 साल हुए पुरे, भाजपाओं ने रखा आयोजन, लोगों को दिलाई इंदिरा काल की याद

CG jagdalpur News : केंद्र सरकार के सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को स्थानीय रोटरी भवन में बस्तर लोकसभा स्तरीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व गृह निर्माण मण्डल अध्यक्ष सुभाष राव उपस्थित थे और सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष रुप सिंह मण्डावी ने की।
यह भी पढ़ें

VIDEO : केदार कश्यप ने खोला कांग्रेस का सच, कहा – नहीं चाहती सनातनी का भला, आदिवासियों का करवा रही धर्मांतरण

मुख्य वक्ता सुभाष राव ने कहा कि आज आपातकाल की बरसी है। 48 वर्ष पहले सन 1975 में कांग्रेस की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी ने समझे देश में आपातकाल लगा दिया था। आपातकाल की बेड़ियों से दो साल देश जकड़ा रहा। अत्याचार व लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया। (cg election 2023) आपातकाल के काले अध्याय से आगे निकल आज भारत विकास की सीढ़ियां चढ़ते हुये विश्व का सिरमौर बनने को अग्रसर है। (cg bjp party) सम्मेलन को मण्डावी व श्रीनिवास राव मद्दी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामाश्रय सिंह और आभार प्रदर्शन पूर्व विधायक संतोष बाफना ने किया।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023 : अभी से घर पर दस्तक दे रहे नेता, मांग रहे वोट, गिना रहे विपक्ष की बुराईयां

यह रहे मौजूद

सम्मेलन में प्रमुख रूप से किरण देव, जी वेंकट राव, बैदूराम कश्यप, लच्छू राम कश्यप, राजाराम तोडे़म, विद्या शरण तिवारी,आलोक ठाकुर, (cg election) निखिल राठौर, नवीन विश्वकर्मा, योगेन्द्र पाण्डेय,श्रीनिवास मिश्रा, श्रीधर ओझा, वेदप्रकाश पाण्डेय कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Hindi News / Jagdalpur / पीएम मोदी के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी का खास कार्यक्रम, बताया आपातकाल के काले अध्याय का सच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.