scriptतीन वर्षों में भी पूरा नहीं बन पाया राज्य का सबसे बड़ा बर्ड एवियरी पार्क, लेट-लतीफी से बढ़ी 25 फीसदी लागत | bird aviary park lamni not completed even in three years jagdalpur | Patrika News
जगदलपुर

तीन वर्षों में भी पूरा नहीं बन पाया राज्य का सबसे बड़ा बर्ड एवियरी पार्क, लेट-लतीफी से बढ़ी 25 फीसदी लागत

Aviary Park at Lamani: विभाग द्वारा पर्यटन विस्तार और पक्षियों को प्राकृतिक वातावरण मुहैया कराने के ध्येय से लामनी पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। करीब एक करोड़ 20 लाख की लागत से घने पेड़ों के बीच बनाए जा रहे इस पक्षी विहार का निर्माण राजधानी की एक फर्म कर रही है।

जगदलपुरNov 25, 2022 / 04:16 pm

CG Desk

.

लामनी पार्क

Aviary Park at Lamani: विभाग द्वारा पर्यटन विस्तार और पक्षियों को प्राकृतिक वातावरण मुहैया कराने के ध्येय से लामनी पार्क का निर्माण करवाया जा रहा है। करीब एक करोड़ 20 लाख की लागत से घने पेड़ों के बीच बनाए जा रहे इस पक्षी विहार का निर्माण राजधानी की एक फर्म कर रही है। पक्षी विहार की लंबाई 120 मीटर, चौड़ाई 40 मीटर और ऊंचाई 15 मीटर है। पक्षी विहार के बुनियादी ढांचे को तैयार कर लिया गया है। इसे शुरू हुए तीन साल हो गए हैं लेकिन इसके बाद भी यह पूरा नहीं हो पाया है।

तीन वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया निर्माण

लामनी में बन रहे एवियरी पार्क की लंबाई 120 मीटर, चौड़ाई 40 मीटर और ऊंचाई 15 मीटर है। इसके निर्माण के लिए 6 महीने का समय निर्धारित किया गया था। लेकिन आज तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद यह पार्क पूरा नहीं हो सका है। यही वजह है कि इस बर्ड पार्क की लागत पूर्व में करीब 1 करोड़ 40 लाख रुपये थी जो अब बढ़कर 2 करोड़ रुपये हो गई है। निर्माण में लेट लतीफी से लागत में 25 फीसदी की अतिरिक्त भार बढ़ा है।

अब कह रहे जनवरी में सीएम के हाथों लोकार्पण

जगदलपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि लामनी पार्क में बन रहा बर्ड एवियरी पार्क राज्य का सबसे बड़ा एवियरी है। कोरोना काल व बारिश के चलते इसके निर्माण में देरी हुई है। अभी काम प्रगति पर है उम्मीद है दिसंबर में निर्माण पूरा हो जाएगा। नए वर्ष में 25 जनवरी को इसे मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित करवाने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें: शह और मात : शतरंज के 64 खाने की बादशाहत के लिए जोर लगाएंगे खिलाड़ी, अगले महीने होगी स्पर्धा

सैकड़ों प्रजाति के पक्षी देखने को मिलेंगे

वन परिक्षेत्र अधिकारी देवेंद्र वर्मा के मुताबिक इस एवियरी पार्क में अनेक प्रजाति के सैकड़ों देशी विदेशी पक्षियों को रखा जाएगा। इन पक्षियों में उड़ान भरने और तैराक पक्षी शामिल होंगे। पार्क में आम लोगों को इसे करीब से देखने और जानने का मौका मिलेगा। पक्षियों को देखने स्थानीय लोगों के साथ ही बाहरी पर्यटक भी आ सकेंगे और ये पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।

लामनी पार्क में कैक्टस गार्डन भी तैयार
देवेंद्र वर्मा ने बताया कि पार्क के भीतर कैक्टस गार्डन भी बनकर तैयार है। यहां एवियरी बनने से पार्क में बड़ी संख्या में लोग कैक्टस गार्डन और एवियरी को देखने पहुंच सकेंगे। अधिकारी के मुताबिक पार्क के भीतर बड़े क्षेत्र में बनाए जा रहे एवियरी में और भी अन्य आकर्षक चीजें देखने को मिलेगी। साथ ही पक्षियों को रखने के लिए अलग-अलग तरह के आकर्षक डिजाइन भी बनाए जा रहे हैं।

Hindi News / Jagdalpur / तीन वर्षों में भी पूरा नहीं बन पाया राज्य का सबसे बड़ा बर्ड एवियरी पार्क, लेट-लतीफी से बढ़ी 25 फीसदी लागत

ट्रेंडिंग वीडियो