पंचवर्षीय आंकलन टीम ने शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा संचालित अखिल भारतीय समन्वित लघु धान्य परियोजना का भ्रमण बीते दिनों किया।
जगदलपुर•Nov 04, 2018 / 10:22 am•
Badal Dewangan
बस्तरिया कोदो- कुटकी व रागी के बारे में जानकारी लेने पहुंची आंकलन टीम
जगदलपुर. पंचवर्षीय आंकलन टीम ने शहीद गुण्डाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र द्वारा संचालित अखिल भारतीय समन्वित लघु धान्य परियोजना का भ्रमण बीते दिनों किया। यह दल प्रत्येक पांच वर्ष पश्चात् भ्रमण करती है, इस दल का प्रमुख उद्देश्य भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित अनुसंधान, अग्रिम पंक्ति फसल प्रदर्शन एवं आदिवासी उपयोजना द्वारा फसल प्रदर्शन का अवलोकन करना होता है। परियोजना अधिकारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. एके ठाकुर ने भ्रमण दल को बताया कि यह अनुसंधान कार्य कृषि महाविद्यालय में सन् 2001 से संचालित है, इस दौरान यहां के वैज्ञानिकों ने रागी, कोदो एवं कुटकी प्रत्येक के दो-दो किस्में विकसित किए हैं। इसके अलावा प्रत्येक वर्ष नए क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य किये है। चूंकि कोदो एवं रागी का प्रसंस्करण बहुत कठिन होता है, इसलिए किसान अपने फसलों को कम मूल्यों पर बिचौलियों को बेच दे रहे हैं।
Hindi News / Jagdalpur / बस्तरिया कोदो- कुटकी व रागी के बारे में जानकारी लेने पहुंची आंकलन टीम