scriptAmit Shah In CG: बदल रहा है बस्तर, यहां कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे अगर… शाह ने दी नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन | Amit Shah said - From 2026, more tourists will come to Bastar than Kashmir | Patrika News
जगदलपुर

Amit Shah In CG: बदल रहा है बस्तर, यहां कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे अगर… शाह ने दी नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन

Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक भारत को नक्सलवाद से मुक्त कर दिया जाएगा और इसके लिए राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार भी पूरी मेहनत से काम कर रही है।

जगदलपुरDec 16, 2024 / 08:11 am

Khyati Parihar

Amit Shah In CG
Amit Shah In CG: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को यहां के इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में बस्तर ओलंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने इस दौरान बस्तर संभाग के सातों जिलों से आए 3000 खिलाडिय़ों के सामने कहा कि बस्तर अभी बदल रहा है और मार्च 2026 में कहूंगा कि बस्तर बदल चुका है। शाह ने कहा कि 2026 से बस्तर में कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे।
शाह ने कहा कि मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 2026 के ओलंपिक समारोह में जब मैं आऊंगा तो बस्तर पूरी तरह से बदल चुका होगा। बस्तर ओलंपिक केवल 1 लाख 65 लोगों की खेल प्रतिस्पर्धा तक सीमित नहीं है बल्कि यह समूचे बस्तर के उम्मीदों की पहचान बनने वाला है। शाह ने कहा कि बस्तर ओलंपिक नक्सलवाद के कॉफिन में अंतिम कील ठोकने का काम करेगा। बस्तर ओलंपिक लाखों आदिवासी युवाओं को गलत रास्ते में जाने से रोकेगा और उन्हें भारत निर्माण से जोड़ेगा।

अंचल के लोक नृत्यों, नुक्कड़ नाटकों का लुत्फ

शाह ने कहा कि बस्तर ओलंपिक क्षेत्र में शांति सुरक्षा और विकास की नई नींव डालने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने ओलंपिक के समापन सत्र के दौरान नुवा बाट के व्हीलचेयर रेस, रिले रेस, रस्साकसी सहित अन्य प्रतिस्पर्धाओं का फाइनल मुकाबला देखा।
साथ ही बस्तर अंचल के प्रसिद्ध नृत्य, नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी देखी। कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित अतिथियों ने बस्तर ओलंपिक के विजेताओं यूथ आइकॉन को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।
Amit Shah In CG
यह भी पढ़ें

Amit Shah In CG: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा राष्ट्रपति निशान, बोले – ये देश की सबसे बहादुर पुलिस बलों में से है

Amit Shah In CG: सीएम बोले- नक्सलवाद का समाधान शिक्षा, खेल और रोजगार से

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि बस्तर ओलंपिक का यह आयोजन केवल खेल नहीं है, बल्कि बस्तर की संस्कृति, उत्साह और प्रतिभा का उत्सव है। यह आयोजन एक संदेश देता है कि बस्तर का असली चेहरा इसकी सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक सुंदरता है न कि नक्सल हिंसा
मुझे यह कहते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है कि बस्तर ओलम्पिक के माध्यम से हम इस अंचल के युवाओं की ऊर्जा को खेल के माध्यम से एक सकारात्मक दिशा देने में सफल रहे हैं। इस आयोजन के माध्यम से हमने युवाओं को शासन-प्रशासन से जोडक़र विकास के कार्यों में सहभागी बनने की ओर उन्मुख किया है। ओलंपिक में शामिल खिलाडिय़ों ने आज यह संदेश दिया कि बस्तर में बदलाव की बयार चल पड़ी है।
Amit Shah In CG

शाह ने रायपुर में सौंपा राष्ट्रपति पुलिस कलर अवार्ड

छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक रहा। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में राज्य की पुलिस को राष्ट्रपति निशान (पुलिस कलर्स अवार्ड-2024) सौंपा। यह देश के सशस्त्र बलों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। विगत 24 वर्षों में छत्तीसगढ़ पुलिस की असाधारण सेवाओं, बहादुरी और कर्तव्य पारायणता के लिए राज्य को यह सम्मान मिला है।
छत्तीसगढ़ यह सम्मान हासिल करने वाला देश का सबसे युवा राज्य है, जिसने अपने गठन के मात्र 24 वर्षों में ही यह उपलब्धि हासिल की है। राष्ट्रपति निशान अलंकरण समारोह में परेड द्वारा मुख्य अतिथि अमित शाह को सलामी दी गई। शाह ने सलामी के बाद परेड का निरीक्षण किया। महिला और पुरुष प्लाटून द्वारा मार्चपास्ट भी किया गया। उन्होंने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पुलिस की 24 वर्षों के सफर पर आधारित कॉफी टेबल बुक का विमोचन भी किया।

Hindi News / Jagdalpur / Amit Shah In CG: बदल रहा है बस्तर, यहां कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे अगर… शाह ने दी नक्सलवाद के खात्मे की डेडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो