जगदलपुर

डीजीसीए ने इन दो कमियों को किया नजरअंदाज, थ्रीसी लाइसेंस के साथ बस्तर जल्द भर सकता है उड़ान

जगदलपुर पहुंची टीम ने डीआरडीओ और एफसीआई गोदाम हिस्सा भी देखा डीजीसीए को एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से जो रिपोर्ट भेजी गई थी, उसमें डीआरडीओ कॉलोनी और एफसीआई की बाउंड्रीवॉल को लेकर फंसे पेंच का जिक्र भी था।
 

जगदलपुरDec 12, 2019 / 01:54 pm

Badal Dewangan

डीजीसीए ने इन दो कमियों को किया नजरअंदाज, थ्री सी लाइसेंस के साथ बस्तर जल्द भर सकता है उड़ान

जगदलपुर. एयरपोर्ट को ३सी लाइसेंस देने आखिरी कवायद पूरी हो चुकी है। जल्द ही यहां से उड़ान शुरू हो सकती है। जल्द एलायंस एयर की फ्लाइट का ऑपरेशन यहां से शुरू हो सकता है। ऐसे संकेत रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के सूत्रों से मिल रहे हैं।

३सी लाइसेंस के लिए जरूरी सुरक्षा मानकों की जांच की
रायपुर एयरपोर्ट के सूत्रों की मानें तो डीजीसीए को जो फाइनल रिपोर्ट भेजी गई है, उसमें दो कमियों या कहें आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया गया है। इन दो कमियों के साथ भी डीजीसीए जगदलपुर एयरपोर्ट को ३सी लाइसेंस दे सकता है। डीजीसीए को जगदलपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने ३सी लाइसेंस से जुड़ी जो जानकारी भेजी थी उसका फिजिकल वैरिफिकेशन करने एक टीम सोमवार को यहां पहुंची थी। इस टीम ने वैरिफिकेशन का काम पूरा करने के बाद अब फाइनल रिपोर्ट डीजीसीए को भेज दी है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही अच्छी खबर आ सकती है। सोमवार को रायपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश रंजन सहाय और एसके सिकदर संयुक्त महाप्रबंधक विमानन सुरक्षा कोलकाता के साथ एक टीम एयरपोर्ट पहुंची थी और ३सी लाइसेंस के लिए जरूरी सुरक्षा मानकों की जांच की थी।

डीआरडीओ और एफसीआई वाली आपत्ति के साथ भी लाइसेंस संभव
जगदलपुर पहुंची टीम ने डीआरडीओ और एफसीआई गोदाम हिस्सा भी देखा डीजीसीए को एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से जो रिपोर्ट भेजी गई थी, उसमें डीआरडीओ कॉलोनी और एफसीआई की बाउंड्रीवॉल को लेकर फंसे पेंच का जिक्र भी था। सोमवार को पहुंची टीम ने डीआरडीओ कॉलोनी और बाउंड्रीवाल का भी जायजा लिया था। सूत्र बताते हैं कि इन दोनों आपत्तियों के साथ भी उड़ान शुरू हो सकती है। यानी दोनों के साथ ३ सी लाइसेंस का रास्ता साफ हो सकता है।

Hindi News / Jagdalpur / डीजीसीए ने इन दो कमियों को किया नजरअंदाज, थ्रीसी लाइसेंस के साथ बस्तर जल्द भर सकता है उड़ान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.