एसडीआरएफ और स्थानीय ग्रामीणों ने लगातार 35 घंटे की तलाश के बाद सोमवार को अपरान्ह बाकेल से 10 किमी दूर गोताखोरों ने मां और बेटी के शव बरामद कर लिए है। भानपुरी पुलिस के मुताबिक रविवार को ही ग्रामीणों ने घटना स्थल से तीन किमी दूर नदी से परी को (CG Hindi News) बचा लिया था पुलिस ने शव का पीएम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
ग्रामीणों के मुताबिक नदी में बने एनिकट से द्वारा वे लोग नदी पार कर रहे थे, लेकिन पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ हैं इस कारण पानी एनिकट के ऊपर से बह रहा हैं एनिकट में फिसलन होने के कारण सभी एक दूसरे का हाथ पकडकर धीरे धीरे चल रहे थे तभी एक बेटी का पैर फिसला तो तीनो नीचे आ गए।
बहाव तेज होने के कारण उन्हें सम्हलने का मौका नहीं मिला और वे बहाव के साथ बहते चले गए। तीन किमी दूर नदी के किनारे एक पेड़ की डाली (Jagdalpur News) पकड़ कर एक बेटी परी वहां रुक गई तभी आसपास मछली पकड़ रहे ग्रामीणों ने उसे बचाया. लेकिन मां चेरो और बेटी शकीना बह गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद आज माँ -बेटी का शव बरामद कर लिया गया हैं।