scriptरामलला दर्शन के लिए 20 बोगी में 1120 भक्तों की टोली हुई रवाना, जगदलपुर से चली आस्था स्पेशल ट्रेन… राम नाम से गूंज उठा स्टेशन | Aastha special train from Jagdalpur for ramlala darshan ayodhya | Patrika News
जगदलपुर

रामलला दर्शन के लिए 20 बोगी में 1120 भक्तों की टोली हुई रवाना, जगदलपुर से चली आस्था स्पेशल ट्रेन… राम नाम से गूंज उठा स्टेशन

Astha Special Train For Ramlala Darshan Ayodhya : आयोध्या धाम के लिए बस्तर से श्रृद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार की शाम रवाना हुआ।

जगदलपुरMar 07, 2024 / 01:42 pm

Kanakdurga jha

jagdalpur_to_ayodhya_special_train.jpg
Astha Special Train From Jagdalpur : आयोध्या धाम के लिए बस्तर से श्रृद्धालुओं का पहला जत्था बुधवार की शाम रवाना हुआ। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रामलला दर्शन योजना के तहत जगदलपुर स्टेशन से अयोध्या जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जैसे ही किरण देव ने हरी झंडी दिखाई इस रेलवे स्टेशन जय श्री राम के जयघोष से गूंज उठा। यह नारा ट्रेन रवाना होने के काफी समय बाद तक चलता रहा।
Ramlala Darshan Yoajana : इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह, संग्राम ङ्क्षसह राणा, योगेंद्र पांडे, श्रीनिवासराव मद्दी, महेश नाग समेत अन्य लोग मौजूद थे। ट्रेन में 1120 राम भक्तों की टोली जय श्रीराम का नारा लगाते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुआ। प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने रामलला दर्शन के लिए जाने वाली विशेष ट्रेन को रात 8 बजे जगदलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस विशेष ट्रेन बस्तर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बीजापुर और सुकमा जिले के 1120 श्रद्धालु अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन करेंगे।
यह भी पढ़ें

Big Breaking : दुर्ग में डबल मर्डर, सो रही दादी-पोती पर कुल्हाड़ी से किया ताबड़तोड़ वार, इलाके में सनसनी

ट्रेन में ही सभी व्यवस्थाएं

Astha Special Train : जगदलपुर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही अयोध्या धाम की ओर जाने वाली विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। स्टेशन का पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयकार से गूंज उठा। यह गूंज ट्रेन के जाने के बाद काफी समय तक उठती रही। गौरतलब है कि 20 कोच वाली इस ट्रेन में एक बार में 1120 श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहे हैं।
इस विशेष ट्रेन का संचालन 6 मार्च से प्रारंभ हो रहा है। रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज मिलेगा जिसमें यहां से अयोध्या जाने, वहां रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, नाश्ते और खाने की भी व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सकों का दल भी मौजूद रहेगा।
यह भी पढ़ें

बीजापुर के गर्ल्स हॉस्टल में लगी भीषण आग, 4 साल की बच्‍ची की झुलसकर मौत, 300 छात्रों को किया गया रेस्क्यू

समय-समय पर कराएंगे दर्शन

Jagdalpur To Ayodhya Special Train : प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि यह क्षण हमारे लिए गौरवशाली है कि बस्तर की जनता रामलला के दर्शन के लिए जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हमारी सरकार बनने पर श्री रामलला दर्शन योजना का वादा किया था, उसे पूरा करते हुए आज यहां से अयोध्या पहली ट्रेन रवाना हुई है।
आने वाले दिनों में अन्य लोगों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी। रामलला दर्शन योजना के तहत यह विशेष ट्रेन से श्रद्धालुओं को समय-समय पर अयोध्या धाम का दर्शन कराएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अयोध्या के साथ-साथ अन्य धार्मिक स्थलों की भी यात्रा कराई जाएगी।

Hindi News / Jagdalpur / रामलला दर्शन के लिए 20 बोगी में 1120 भक्तों की टोली हुई रवाना, जगदलपुर से चली आस्था स्पेशल ट्रेन… राम नाम से गूंज उठा स्टेशन

ट्रेंडिंग वीडियो