script2 हिरण का शिकार कर, 10 लोगों ने बांट लिया पूरा शरीर, फिर जो हुआ वो चौकाने वाला था | 10 people were hunting and killed deer hiran and divided among | Patrika News
जगदलपुर

2 हिरण का शिकार कर, 10 लोगों ने बांट लिया पूरा शरीर, फिर जो हुआ वो चौकाने वाला था

पहले हिरण को पकडऩे जाल बिछाया था, फंदे में फंस जाने के बाद हिरण के पैर व सिर को अलग कर पूरा शरीर 10 लोगों ने आपस में बांट लिया।

जगदलपुरOct 11, 2019 / 11:28 am

Badal Dewangan

2 हिरण का शिकार कर, 10 लोगों ने बांट लिया पूरा शरीर, फिर जो हुआ वो चौकाने वाला था

2 हिरण का शिकार कर, 10 लोगों ने बांट लिया पूरा शरीर, फिर जो हुआ वो चौकाने वाला था

जगदलपुर. माचकोट वन परिक्षेत्र में दो नर हिरण के शिकार का मामला सामने आया है। रेंजर विनय चक्रवर्ती ने बताया कि बुधवार की रात 10 बजे कुरंदी के सुलियागुड़ा में यह हुआ है। हिरण शिकार के मुख्य आरोपी प्रभुनाथ के मक्के के खेत में आए हुए थे। यहांं पहले से लगाए गए फंदे में वे फंस गए। इसके बाद सिर और पैर छोडक़र उनका मांस 10 आरोपियों ने आपस में बांट लिया।

वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत
गांव के ही निवासी जयराम की बाड़ी में सिर, पैर व अन्य अवशेष छिपा रखे थे, जिसे वन अमले ने बरामद कर जयराम व अन्य एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रेंजर ने कहा कि दो आरोपी पकड़े गए हैं जिन पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला बनाया गया है।

वन्य जीवों के शिकार की योजना
बाकी के 8 आरोपियों की तलाश की जा रही है। वन अमले के अनुसार उन्हें इलाके के चौकीदार से दो दिन पहले इलाके में करंट लगाकर वन्य जीवों के शिकार की योजना बनाए जाने की सूचना मिली थी।

Hindi News / Jagdalpur / 2 हिरण का शिकार कर, 10 लोगों ने बांट लिया पूरा शरीर, फिर जो हुआ वो चौकाने वाला था

ट्रेंडिंग वीडियो